मां हीराबेन के 100वें बर्थ-डे पर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद, पैर धोए-खाना खिलाया, दिल को छू लेने वाली 6 PHOTOS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 2 दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। वे 17 जून को यहां पहुंचे थे। मोदी की एक हफ्ते के अंदर गुजरात का यह दूसरा दौरा है। शनिवार सुबह वे अपनी मां हीराबेन से मिलने घर पहुंचे। PM मोदी की मां अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गई हैं। इस दौरान मोदी ने मां के जमीन पर बैठकर पैर धोए। आशीर्वाद लिया।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 18, 2022 1:41 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 10:08 AM IST

अहमदाबाद, गुजरात. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन आज अपने 100वें साल में प्रवेश कर गईं। मोदी सुबह उनसे मिलने घर पहुंचे। इस दौरान मोदी ने मां के जमीन पर बैठकर पैर धोए। आशीर्वाद लिया। मोदी कुछ देर ही घर पर रुके इसके बाद वहां से अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 2 दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। वे 17 जून को यहां पहुंचे थे। मोदी का एक हफ्ते के अंदर गुजरात का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 10 जून को आए थे। तब मोदी ने नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। बता दें कि इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी मार्च में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। तब भी वे गांधीनगर स्थित घर पहुंचे थे। जबकि इससे पहले अक्टूबर 2019 में मां-बेटे की मुलाकात हुई थी।

Latest Videos

मार्च में मोदी की मां ने कोरोना वैक्सीन ली थी
PM मोदी की मां हीराबेन की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर अकसर सुर्खियों में आती रहती हैं। मार्च में उन्होंने कोरोना वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज लगवाई थी। तब मोदी ने ट्वीट करके लिखा था, "यह बताकर खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।" मोदी मार्च में भी अपनी मां हीराबेन से मिले थे। 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद मोदी मां से आशीर्वाद लेने आए थे। तब भी वे गांधीनगर स्थित घर पहुंचे थे। मोदी ने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था। रात का खाना भी साथ खाया था। इसके बाद मोदी ने गुजरात में रोड शो और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।  जबकि इससे पहले अक्टूबर 2019 में मां-बेटे की मुलाकात हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे गांधीनगर स्थित अपने रायसन स्थित घर पहुंचे थे। वे आधे घंटे से ज्यादा समय अपनी मां के साथ रहे। मोदी अपनी मां के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचे थे। मोदी ने मां को लड्डू खिलाए और जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने मां के पैर धोए और फिर आशीर्वाद लिया। 

पीएम मोदी मां हीराबेन के लिए खास गिफ्ट के तौर पर शॉल लेकर आए थे। मां ने भी गुलाब का हार पहना हुआ था।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्दनेजर गांधीनगर के रायसन में पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। रायसन गांव की ओर उनके घर के रास्ते पर भी पुलिस की कड़ी चौकसी थी।

मोदी की मां के जन्मदिन पर जगन्नाथ मंदिर में भंडारे रखा गया है। मंदिर के महंत दिलीपदासजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां हीराबा शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। परिवार में भगवान जगन्नाथ के प्रति आस्था और भक्ति है, इसलिए उनके सम्मान में पूजा, अर्चन, दर्शन और प्रसाद का आयोजन किया जाता है।

pic.twitter.com/gnAEZXJtaa

यह भी पढ़ें
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल में रहते हुए संत तुकाराम के अभंग गाया करते थे वीर सावरकर: पीएम मोदी
6 महीने में दूसरी बार PM मोदी की सिक्योरिटी में चूक, मुंबई में जहां से निकलना था काफिला, वहां उड़ता रहा ड्रोन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts