सार

पंजाब के बाद मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi Mumbai visit) की सिक्योरिटी में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। PM मोदी पिछले दिनों मुंबई के दौरे पर थे। इसके एक दिन पहले यानी 13 जून को दक्षिण मुंबई के एक बड़े बिल्डर ने ड्रोन उड़ाया। पुलिस ने इस मामल में FIR दर्ज की है। बता दें कि जनवरी में पंजाब में मोदी के काफिले को रोक लिया गया था।
 

नई दिल्ली. पिछले 6 महीने के अंदर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दूसरी बार बड़ी चूक सामने आई है। 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mumbai visit) मुंबई की विजिट पर थे। इसके एक दिन पहले यानी 13 जून को दक्षिण मुंबई के एक बड़े बिल्डर ने ड्रोन उड़ाया। पुलिस ने इस मामल में FIR दर्ज की है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि यह घटना पेडर रोड इलाके में हुई थी। चूंकि PM 14 जून को पेडर रोड के रास्ते बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) जाने वाले थे, इसलिए पुलिस वहां की सिक्योरिटी चेक कर रही थी। तभी एक व्यक्ति ने  इलाके में एक ड्रोन उड़ने की जानकारी दी।

नियम तोड़कर उड़ाया ड्रोन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला सामने आने के तुरंत बाद गामदेवी थाने के पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जांच में पता लगाया कि ड्रोन किसने और किस मकसद से उड़ाया था। जांच-पड़ताल में सामने आया कि दक्षिण मुंबई में एक बड़े बिल्डर ने अपनी जमीन के एक प्लॉट का नक्शा तैयार करने और विज्ञापन के लिए ड्रोन उड़ाया था। हालांकि बिल्डर ने ड्रोन उड़ाने की पुलिस से परमिशन ली थी, लेकिन उसका पूरी तरह पालन नहीं किया। PM मोदी की विजिट से पहले ड्रोन उड़ने की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। हालांकि पुलिस के बाद ड्रोन को मार गिराने वाली बंदूकें तैयार थीं। पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत FIR दर्ज की है। बिल्डर से पूछताछ जारी है।

पंजाब में मोदी के काफिले को रोक लिया गया था
जनवरी, 2022 को बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त PM मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था। करीब 20 मिनट तक पीएम वहां फंसे रहे थो। इसके बाद उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक ने हंगामा बरपा दिया था। तब एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

यह भी पढ़ें
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल में रहते हुए संत तुकाराम के अभंग गाया करते थे वीर सावरकर: पीएम मोदी
पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे आदित्य ठाकरे को SPG ने कार से उतारा, डिप्टी सीएम अजीत पवार को बोलने से रोका
संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन : पीएम मोदी बोले- देहू की पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर धन्य हो गया