सबको घर: कालकाजी-दिल्ली में 3024 गरीबों को मिले सर्वसुविधायुक्त फ्लैट, PM मोदी ने सौंपी चाबी

कालकाजी में ये 3024 फ्लैट 'यथास्‍थान (यानी जहां लोग रहते थे, वहीं) झुग्‍गी-झोपड़ी पुनर्वास' परियोजना के अंतर्गत कालकाजी बनाए गए हैं। यह प्रोजेक्ट यहां रहने वालों को सभी सुख-साधनों और नागरिक सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा।

Amitabh Budholiya | Published : Nov 2, 2022 3:14 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 05:19 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) झुग्‍गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए दिल्ली के कालकाजी में 'यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना' के अंतर्गत बनाए गए 3024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी।

जानिए प्रोजेक्ट के बारे में
सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में यथास्थान (यानी जहां लोग रहते थे, वहीं)  झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में रहने वालों को उचित सुख-साधनों एवं सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।

डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन झुग्‍गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। चरण-I के तहत, खाली पड़े एक नजदीकी वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है। भूमिहीन कैंप के पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके भूमिहीन कैंप की झुग्गी-झोपड़ी वाली जगह को खाली किया जाएगा। भूमिहीन कैंप वाली जगह खाली कराने के बाद, इस जगह का उपयोग दूसरे चरण में नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के पुनर्वास के लिए किया जाएगा।

यह भी जानिए
परियोजना का चरण-। पूरा हो चुका है और 3024 फ्लैट रहने के लिए तैयार अवस्‍था में हैं। इन फ्लैटों का निर्माण लगभग 345 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और ये समस्‍त नागरिक सुविधाओं से लैस हैं तथा इनमें विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, रसोईघर में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर आदि से फिनिशिंग की गई है। यहां सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी पाइपलाइन, लिफ्ट, स्वच्छ जलापूर्ति आदि के लिए भूमिगत जलाशय आदि जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। फ्लैटों का आवंटन लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ सुरक्षा की भावना भी प्रदान करेगा।

लाभार्थियों ने कहा
कई सरकारें आईं लेकिन सभी दिलासा देते चले गए, प्रधानमंत्री के आने के बाद हमें वाकई में फ्लैट मिल रहा है। हमारी भूमिकैंप की ओर से PM को धन्यवाद: इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन परियोजना के तहत कालकाजी में बनाए गए EWS फ्लैट पाने वाले एक लाभार्थी, दिल्ली

एक लाभार्थी ने कहा,"हमने सोचा नहीं था कि हमें फ्लैट मिलेगा लेकिन आज लग रहा है कि वो दिन आ गया है,मैं PM का धन्यवाद करती हूं।"


 

यह भी पढ़ें
आदिवासी समुदाय के लिए समर्पित रहे हैं पीएम मोदी, सीएम रहते हुए भी चलाईं कई योजनाएं, अब दे रहे विस्तार
कंधे पर हाथ रख पीएम ने बढ़ाया घायलों का हौंसला, मोदी ने इनसे सुनी उस खौफनाक मंजर की कहानी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!