PM मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में 26th नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे, 30 हजार युवा होंगे शामिल

Published : Jan 11, 2023, 08:55 AM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 08:57 AM IST
PM मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में 26th नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे, 30 हजार युवा होंगे शामिल

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को हुबली कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव की थीम है-विकसित युवा-विकसित भारत रखी गई है। युवा शिखर सम्‍मेलन में विविध क्षेत्रों को कवर करने वाले विषयों पर चर्चा होगी।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 जनवरी को शाम करीब 4 बजे कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों, शिक्षाओं और योगदान का सम्‍मान और आदर करने के लिए मनाया जाता है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नारायणपुर लेफ्ट बैंक कैनाल (एनएलबीसी) आधुनिकीकरण परियोजना को समर्पित करने के लिए पीएम मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक का एक और दौरा करेंगे। कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी तक 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जुड़वां शहर-हुबली और धारवाड़ युवा उत्सव की मेजबानी करेंगे। इसमें 30,000 से अधिक छात्र उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। 


राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर साल प्रतिभावान युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए किया जाता है। यह देश के सभी भागों की विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच पर लाता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से जोड़ता है। इस वर्ष यह महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम-विकसित युवा-विकसित भारत है।

यह महोत्सव युवा शिखर सम्‍मेलन का साक्षी बनेगा, जिसमें जी-20 और वाई-20 आयोजनों से संबद्ध पांच विषयों यानी कि कार्य, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशलों का भविष्य; जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी; शांति निर्माण और सुलह; साझा भविष्य-लोकतंत्र और शासन में युवा; और स्वास्थ्य एवं कल्याण-पर पूर्ण चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। 

शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। इस दौरान कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में लोक नृत्य और गीत शामिल होंगे, जो स्थानीय पारंपरिक संस्कृतियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किए जाएंगे। गैर-प्रतिस्पर्धी आयोजनों में योगाथन शामिल होगा, जिसका उद्देश्य योग करने के लिए करीब 10 लाख लोगों को एकत्र करना है।  इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा आठ स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्य आकर्षणों में फूड फेस्टिवल, यंग आर्टिस्ट कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्पेशल नो योर आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कैंप शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत कोच उत्पादन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि यह 130 करोड़ भारतीयों की 'आत्मनिर्भर' बनने की ताकत और कौशल को दर्शाता है। रेल मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे कोच उत्पादन में 91.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह एक उत्कृष्ट प्रवृत्ति है। प्रधान मंत्री ने कहा, "उत्कृष्ट प्रवृत्ति, 130 करोड़ भारतीयों की ताकत और कौशल के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दर्शाती है।" रेल मंत्रालय ने 2014-15 और 2021-22 के बीच कोच उत्पादन के आंकड़ों का हवाला दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार मई 2014 से सत्ता में है।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था-"भारतीय रेलवे कोच उत्पादन: 'मेक इन इंडिया' पहल का एक प्रमाण। 2014-15: 3,731, 2018-19: 6,076, 2021-22: 7,151  91.6 प्रतिशत वृद्धि।“

यह भी पढ़ें
उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्यस्थल निर्माण के लिए धन्यवाद अभियान, बांटे जाएंगे वीर सैनिकों के चित्र वाले मोमेंटम
इस आदिवासी कपल ने दिल्ली-राष्ट्रपति-मोदी का सिर्फ नाम सुना था, अब खिलाएंगे मीठे आलू, बाजरा-मकई के फूड

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया