महाराष्ट्र: क्रैश हुआ शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बची पायलट की जान, देखें वीडियो

Published : May 03, 2024, 02:44 PM ISTUpdated : May 03, 2024, 04:03 PM IST
Private Helicopter Crashes in Maharashtra

सार

महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पायलट समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलीकॉप्टर शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा था। लैंडिंग के समय हादसा हुआ।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था। नीचे आते समय हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया था। अचानक लगा कि वह मुड़ा और लड़खड़ा गया। जमीन के बेहद करीब आने पर हेलीकॉप्टर पूरी तक असंतुलित हो गया और क्रैश हो गया। पूरा मैदान धूल के बादल से ढंक गया।

 

 

यह भी पढ़ें- वायनाड से रायबरेली आए राहुल को PM ने दी सांत्वना, उधर मोदी को मिला संत का आर्शीवाद- WATCH VIDEO

बाल-बाल बची पायलट की जान

हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट की जान बाल-बाल बची। वह समय रहते हेलीकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा। हादसे के चलते हेलीकॉप्टर का रोटरी-विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पुलिस के जवान और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सुषमा अंधारे कार से तय चुनावी कार्यक्रम के लिए गईं।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कृष्णानगर में पीएम मोदी ने किया रोड शो, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला