'मेरे भाई तुम्हारी बहन होने पर मुझे गर्व', प्रियंका गांधी ने राहुल के लिए किया इमोशनल पोस्ट, लिखी ये बातें

Published : Jun 05, 2024, 02:56 PM IST
Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi Mother daughter crazy about cotton saree design collection

सार

लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही एनडीए को बहुमत हासिल हो गया है लेकिन मोदी सरकार की चिंता अभी भी खत्म नहीं हुई है। इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा का राहुल गांधी के लिए किया एक पोस्ट वायरल हो रहा है। 

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है और एनडीए 292 सीटों के साथ सरकार बनाने को तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बीच चुनाव में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी को लेकर एख इमोशनल पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है कि, ‘मेरे भाई तुम्हारी बहन होना मेरे लिए गर्व की बात है’।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही भाई बहन का प्यार और अठखेलियां कई बार रैलियों में देखने को मिली हैं। राहुल गांधी अपनी बहन का काफी ख्याल भी रखते हैं। ऐसे में भाई बहन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है।

पढ़ें नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, एनडीए को पूर्ण बहुमत

प्रियंका ने डाला राहुल के लिए इमोशनल पोस्ट
लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भले ही बहुमत के आंकड़ों तक नहीं पहुंच सका लेकिन भाजपा की सरकार को पीछे ढकेलने में यह जरूर कामयाब हो गई। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। प्रियंका ने लोकसभा चुनाव में राहुल के शानदार प्रदर्शन और महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है। राहुल के इस तरह जिम्मेदारी निभाने से वह गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं। उन्होंने लिखा है कि ‘मेरे भाई, तुम्हारी बहन होना मेरे लिए गर्व की बात है’।

तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट
प्रियंका गांधी का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेसके कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पोस्ट का लाइक और कमेंट किया है। 

 

PREV

Recommended Stories

जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी