ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में टक्कर देंगी BJP की प्रियंका टिबरेवाल, जानिए क्यों भाजपा ने जताया भरोसा

प्रियंका टिबरेवाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में एंटल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी थीं। लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2021 9:23 AM IST / Updated: Sep 10 2021, 03:26 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने कैंडिडेट फाइनल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की वकील प्रियंका टिबरेबाल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रही हैं। 

कांग्रेस नहीं उतारेगी ममता के खिलाफ प्रत्याशी

Latest Videos

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल के बीच मुख्य मुकाबला होगा। 

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस, DHFL के करोड़ों के लोन का हो गया है NPA

परंपरागत सीट छोड़ ममता बनर्जी लड़ी थीं नंदीग्राम से

दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने अपनी परंपरागत सीट को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और बाद में बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी से था। पूरे राज्य में टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिला लेकिन वह नंदीग्राम से हार गईं। 

अब उपचुनाव के माध्यम से जाएंगी विधानसभा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। अगर वह यह चुनाव नहीं जीतती हैं तो उनका मुख्यमंत्री पद खतरे में पड़ जाएगा और इस्तीफा देना पड़ सकता है। ऐसे में उनकी विपक्षी बीजेपी किसी भी सूरत में भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी की राह को मुश्किल करने की कोशिश करेगी। 

यह भी पढ़ें-केरल के बिशप का दावा: राज्य की ईसाई व हिंदू लड़कियों को लव जेहाद से अफगानिस्तान में आतंकी शिविरों में भेजा गया

कौन हैं प्रियंका टिबरेवाल? 

प्रियंका टिबरेवाल अगस्त 2020 से पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। बीजेपी ने उनको भवानीपुर सीट पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। 
प्रियंका ने 2014 में बीजेपी जॉइन किया था और 6 साल बाद 2020 में इन्हें बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया। प्रियंका बीजेपी में आने से पूर्व भी चुनाव लड़ चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी यात्रा: BJP की तंज पर कांग्रेस बोली-मोदीजी साथ जाएं, राहुल हाथ पकड़ ले जाएंगे

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में करती हैं प्रैक्टिस

प्रियंका टिबरेवाल पेशे से वकील हैं। वह सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाई कोर्ट में वकालत करती हैं। इनका जन्म 7 जुलाई 1981 को कोलकाता में हुआ था। इनकी स्कूली पढ़ाई कोलकाता से हुई थी जबकि ग्रेजुएशन इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। हालांकि लॉ की पढ़ाई के लिए ये वापस कोलकाता आ गईं और हाजरा कॉलेज से अपनी कानून की पढ़ाई पूरी की

बीजेपी प्रत्याशी के रूप में हार का सामना कर चुकी

प्रियंका टिबरेवाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में एंटल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी थीं। लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। प्रियंका को टीएमसी के स्वर्ण कमल साहा को हराया था। प्रियंका ने 2015 में बीजेपी के टिकट पर म्युनिसिपल काउंसिल का भी चुनाव लड़ा था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें यहां भी टीएमसी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था।

बंगाल हिंसा मामले में सरकार के खिलाफ खोल चुकी हैं मोर्चा

पेशे से वकील प्रियंका टिबरेवाल कोर्ट में भी अपनी पार्टी का पक्ष रखती रही हैं। इन्होंने ही पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके अलावा प्रियंका ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट भी दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें-RSS की तुलना Taliban से कर ट्रोल हुए जावेद अख्तर, यूजर्स बोले- भारत में आनंद से रहकर ये जहर उगलता है

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन