सार
RSS की तुलना Taliban से करने पर जावेद अख्तर के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कैम्पेन चलने लगा है। अख्तर के बयान की शिवसेना ने भी कड़ी निंदा की है।
मुंबई. अफगानिस्तान पर हथियारों के बूते कब्जा करने वाले कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन Taliban से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना किए जाने पर गीतकार व लेखक जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। हिंदूवादी संगठनों व बीजेपी ने जावेद अख्तर का विरोध करने के साथ उनसे माफी की मांग की है। इस बीच शिवसेना ने भी अख्तर के बयान को गलत ठहराया है।
शिवसेना ने सामना में लिखा लेख
शिवसेना ने अपने अखबार सामना में एक लेख के जरिये जावेद अख्तर को निशाने पर लिया। लिखा गया कि अगर RSS की विचारधारा तालिबानी होती, तो लाखों मुस्लिम महिलाओं को आजादी नहीं मिलती। तीन तलाक के खिलाफ कानून नहीं बनता। शिवसेना ने लिखा कि देश में बहुसंख्यक हिंदुओं की आवाज को दबाया नहीं जाए। जो हिंदूवादी संगठन देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं, उनकी सोच सौम्य है।
वंदेमातरम गाने पर की थी तारीफ
शिवसेना ने लिखा कि देश में जब भी राष्ट्रद्रोही गतिविधियां होती हैं, जावेद अख्तर ने ऐसे लोगों के मुखौटे फाड़े हैं। कट्टरपंथियों की परवाह न करते हुए वंदेमातरम गाया है। लेकिन RSS की तुलना तालिबान से करना मंजूर नहीं है।
यह था जावेद अख्तर का बयान
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि तालिबान बर्बर हैं, उनकी हरकतें निंदनीय हैं। मगर आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं। जावेद अख्तर ने कथित तौर पर यह भी कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जनसंख्या भी काफी हद तक धर्मनिरपेक्ष है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं और नाजियों के समान विचारधारा रखते हैं।
जावेद अख्तर के बयान पर बीजेपी ने की माफी की मांग
जावेद अख्तर के बयान के बाद सियासी परा चढ़ गया है। बीजेपी ने इस बयान पर घोर आपत्ति जताई है। बीजेपी ने गीतकार-लेखक जावेद अख्तर से माफी की मांग की है। कई हिंदूवादी संगठनों ने उनकी फिल्म न चलने की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना
जावेद अख्तर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। पढ़िए कुछ कमेंट्स...
#सर RSS उम्र में आपसे बड़ा है। इसका मतलब है कि आप बचपन से इसके साथ रह रहे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप तालिबान के खिलाफ एक बार अपना मुंह खोलो।
#इस आदमी और उसके परिवार का बहिष्कार करो...वह भारत में आनंद ले रहा है, उसका पूरा परिवार हिंदुओं से अच्छी कमाई कर रहा है, लेकिन वह भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता रहता है।
# अगर RSS तालिबान जैसा हो जाएगा, तो भारत में कोई भी कट्टर मुसलमान नहीं रह सकता।
#मुझे लगता है कि इस आदमी को मानसिक शरण में भेज देना चाहिए।
#RSS की तालिबान से तुलना करना हिंदुत्व के खिलाफ मूर्खता और नफरत की निशानी है।
#जावेद अख्तर को याद रखना चाहिए कि अगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तालिबानों की तरह होता, तो जावेद अख्तर या किसी भारतीय मुसलमान के लिए भारत में सेलिब्रिटी होना मुश्किल होता।
#हिंदुत्व की विचारधारा से इतना डरते क्यों हैं?
#बॉलीवुड हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ बयानबाजी करता नजर आता है। अब समय आ गया है कि हमें बॉलीवुड का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Afghanistan crisis: तालिबान ने किया पंजशीर जीतने का दावा, 30 साल से NRF से जुड़े फहीद दश्ती मारे गए
दुनिया के इन 5 देशों में चलता है शरिया कानून, क्या आपको पता है महिलाओं को कौन से अधिकार मिले हैं
BBC की साख पर बट्टा: Afghanistan में पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को सपोर्ट करने पर सोशल मीडिया पर खिंचाई