भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर गिरफ्तार, पैगंबर पर टिप्पणी करने वाली नुपुर शर्मा पर घोषित किया था इनाम

पुलिस ने कहा कि तंवर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने शर्मा की टिप्पणी के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था और सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। हाल ही में पुलिस ने ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के विभिन्न हैंडल्स पर नजर रखे हुए थी। 

Prophet remarks row: पैगंबर मुहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली नुपुर शर्मा पर ईनाम की घोषणा करने वाले भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नवाब सतपाल तंवर ने नुपुर शर्मा पर एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस ने तंवर को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

तंवर ने वीडियो पोस्ट कर इनाम की घोषणा की 

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि तंवर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने शर्मा की टिप्पणी के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था और सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। हाल ही में पुलिस ने ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के विभिन्न हैंडल्स पर नजर रखे हुए थी। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तमाम हैंडल्स से आपत्तिजनक सामग्रियों को चिंहित किया जो नफरत फैला रही थीं। शिकायतों और सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 19 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

तंवर ने भी पोस्ट की थी वीडियो 

भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर के ट्वीटर हैंडल व फेसबुक पेज पर एक वीडियो पुलिस ने चिंहित किया। उस वीडियो में तंवर ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था।

छिप रहा था पुलिस से तंवर 

केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस तंवर को खोज रही थी। लेकिन नवाब सतपाल तंवर काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था। वह उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में पंजाब, यूपी, हरियाणा के कई स्थानों पर छिपता फिर रहा था। शुक्रवार को उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।

केस दर्ज होने के बाद लापता हैं नुपुर शर्मा

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) लापता हो गई हैं। पुलिस उनको ढूंढकर परेशान है लेकिन पता नहीं लगा पा रही है। एक न्यूज चैनल पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणियों की वजह से देश-विदेश में सुर्खियों में आई नुपुर शर्मा पर कई राज्यों में केस दर्ज है। केस दर्ज होने के कुछ ही दिनों बाद से बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नुपुर शर्मा का पता नहीं चल पा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें:

जमाअत उलेमा-ए-हिंद ने ओवैसी व मदनी पर लगाया देश में हिंसा को भड़काने का आरोप, जारी करेगा फतवा

Nupur Sharma के बयान से किरकिरी, ईरान, कतर और कुवैत ने तलब किया राजदूत, खाड़ी में इंडियन प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट

नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, ट्वीट कर जारी किया माफीनामा, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde