सार

Suspended BJP spokesperson Nupur Sharma नुपुर शर्मा के पैगंबर (Prophet Muhammad) पर बयान के बाद पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी तपिश देखी गई। कई राज्यों में हिंसा व प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने कई केस दर्ज किए हैं लेकिन पूछताछ के पहले ही वह लापता हो गई हैं।
 

नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) लापता हो गई हैं। पुलिस उनको ढूंढकर परेशान है लेकिन पता नहीं लगा पा रही है। एक न्यूज चैनल पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणियों की वजह से देश-विदेश में सुर्खियों में आई नुपुर शर्मा पर कई राज्यों में केस दर्ज है। केस दर्ज होने के कुछ ही दिनों बाद से बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नुपुर शर्मा का पता नहीं चल पा रहा है।

28 मई को मुंबई में हुआ था केस दर्ज

मुंबई पुलिस ने 28 मई को दिल्ली की रहने वाली नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नुपुर शर्मा की पैगंबर पर की गई टिप्पणी के बाद भारत और खाड़ी देशों में आक्रोश फैल गया था। इसके बाद मुंबई में रजा अकादमी के संयुक्त सचिव इरफान शेख की तहरीर पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता पर केस दर्ज किया गया था। इस केस के दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नुपुर शर्मा से पूछताछ के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए है। लेकिन पुलिस को नुपुर शर्मा नहीं मिल रही हैं ना ही उनका लोकेशन पता चला है। 

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस के पास भाजपा के पूर्व प्रवक्ता को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। मुंबई पुलिस की टीम पिछले पांच दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में रह रही है और नुपुर शर्मा की तलाश कर रही है। सुश्री शर्मा को तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस भी उनको तलाश रही है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें 20 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।

तीसरा केस दिल्ली में ही दर्ज

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर सुश्री शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की है। टीवी पर पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणियों के बाद सुश्री शर्मा को भाजपा द्वारा निलंबित कर दिया गया था। बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ ईरान, इराक, कुवैत, कतर और सऊदी अरब सहित कम से कम 15 देशों से उग्र प्रतिक्रियाएं और आधिकारिक विरोध प्रदर्शन किए थे। कई खाड़ी देशों ने भारतीय दूतों को तलब किया था और भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा इस्लामी विरोधी बयान कहे जाने पर निंदा व्यक्त की थी।

बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव में पहले ही सुश्री शर्मा ने बिना शर्त अपना बयान वापस ले लिया और दावा किया कि वह हमारे महादेव (भगवान शिव) के प्रति निरंतर अपमान और अनादर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। हालांकि, भारत सरकार ने बयान जारी कर ऐसे किसी भी बयान को अधिकारिक बयान मानने से इनकार करते हुए नुपुर शर्मा को फ्रिंज एलीमेंट का बयान बताया।

यह भी पढ़ें:

जमाअत उलेमा-ए-हिंद ने ओवैसी व मदनी पर लगाया देश में हिंसा को भड़काने का आरोप, जारी करेगा फतवा

Nupur Sharma के बयान से किरकिरी, ईरान, कतर और कुवैत ने तलब किया राजदूत, खाड़ी में इंडियन प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट

नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, ट्वीट कर जारी किया माफीनामा, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा