
नई दिल्ली। टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का पैगंबर मुहम्मद पर बयान का विरोध पूरी तरह से हिंसात्मक हो चुका है। देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में हिंसा फैल चुकी है। रविवार को भीड़ ने पश्चिम बंगाल में एक ट्रेन पर हमला बोल दिया। लोकल ट्रेन पर हमला बोलकर ट्रेन की बोगियों में तोड़फोड़ किया। करीब एक हजार की संख्या में पहुंचे लेागों ने नाडिया जिले के बेथुआडाहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को तहस-नहस कर दिया। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को लगाया गया।
रेलवे पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि लगभग 1,000 लोगों के एक समूह ने नदिया जिले के बेथुआडाहारी रेलवे स्टेशन पर लालगोला-रानाघाटट्रेन लोकल ट्रेन पर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए रेलवे पुलिस और अन्य पुलिस कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है।
शुक्रवार को हावड़ा जिले में हुआ था प्रदर्शन
बीजेपी के दो पूर्व नेताओं के बयान के बाद शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। हालांकि, लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है और शांत रहने की अपील की है। बंगाल में छिटपुट विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने शांति की अपील की है।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर शांति बनाने की अपील
तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि हिंसा, विरोध से दूर ले जाती है, इसमें इजाफा नहीं होता। जिस तरह नफरत फैलाने वालों पर नफरत फैलाने वाले कानून लागू होने चाहिए, उसी तरह प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शन करते समय कानून के दायरे में रहना चाहिए। कृपया शांति बनाए रखें।
सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा प्रभावित जिले में दौरा को कहा
उधर, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा प्रभावित हावड़ा जिले के उन हिस्सों का दौरा नहीं करने के लिए कहा है। हालांकि, कानून-व्यवस्था को देखते हुए जिले में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन सुवेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस को कानूनी लड़ाई के लिए चुनौती दी है।
पूरे देश में फैली है हिंसा
भाजपा के दो नेताओं की टिप्पणियों के विरोध में प्रदर्शनकारी हाल के हफ्तों में देश भर में सड़कों पर उतर आए हैं। 10 जून को जुमा की नमाज के बाद करीब 12 राज्यों में हिंसा फैल गई। उधर, पिछले हफ्ते कतर, सऊदी अरब, यूएई, ओमान, ईरान आदि देशों ने विवादास्पद टिप्पणियों पर माफी मांगने के लिए राजनयिक विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें:
जमाअत उलेमा-ए-हिंद ने ओवैसी व मदनी पर लगाया देश में हिंसा को भड़काने का आरोप, जारी करेगा फतवा
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष और एनडीए दलों को साधेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व राजनाथ सिंह
अरुणाचल क्षेत्र से इंडियन आर्मी के दो जवान लापता, दो सप्ताह पहले अचानक से गायब हो गए थे दोनों सैनिक
Nun rape case: जिस बिशप पर रेप का आरोप, उसे वेटिकन ने फिर Church को संभालने की दी जिम्मेदारी