'पुणे भारत की सेक्स कैपिटल', सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, यूजर्स कर रहे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब टॉपिक पर जंग छिड़ गई है। टॉपिक है पुणे भारत की सेक्स कैपिटल है। ऐसा एक पोस्ट एक यूजर ने शेयर किया जिसके बाद से इसपर लगातार बहस चल रही है।  

नेशनल डेस्क। पुणे  हमेशा से ही अपने इतिहास और कल्चर के साथ ही बेस्ट एजुकेशन इस्टीट्यूशंस के लिए जाना जाता है। लेकिन फिलहाल इस उन्नत शहर के लिए किसी दूसरी वजह से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया है कि 'पुणे भारत की सेक्स सिटी है'। इस टॉपिक को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। सभी इसे लेकर अपने अलग ही तर्क दे रहे हैं।  

कोई बेंगलुरु तो कोई दिल्ली, मुंबई का ले रहा नाम
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया जिसमें पुणे को भारत की सेक्स कैपिटल बताया गया है। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ बेंगलुरु का नाम ले रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि दिल्ली-मुंबई को मान सकते हैं भारत की सेक्स कैपिटल, लेकिन पुणे नहीं। वहीं कुछ यूजर इस टॉपिक पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

Latest Videos

पढ़ें यूट्यूबर ने बंदूक लेकर नेशनल हाईवे पर बनाई रील, वायरल हुआ तो पुलिस ने भी देखा, फिर जो हुआ

सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा है कि ‘मै पुणे से हूं, अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है’, ये बेंगलुरु है। वहीं दूसरे व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है कि ‘कल्याणी नगर, केपी, विमान नगर, मगरपट्टा, कैंप, हिंजवडी, कोथरुड के कुछ हिस्से को लेकर ये कहा जा सकता है।’ एक यूजर ने लिखा है कि, ‘भाई मुझे 20 साल रहते हो गया आप किस बारे में बात कर रहे हो’। एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने के दो दिन में ही कई सारे कमेंट्स इसे लेकर आ चुके हैं। 

देखें पोस्ट 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना