पंजाब कांग्रेस में कलह: कैप्टन से बगावत करने वाले विधायकों से मिलेंगे राहुल गांधी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों और बाकियों से आज राहुल गांधी मिलेंगे। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इससे पहले वहं कलह सामने आने के बाद हाईकमान लगातार सक्रिय है। 
 

नई दिल्ली. पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बची कलह को सुलझाने हाईकमान ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। इसी कोशिशों में राहुल गांधी आज अपने निवास पर विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में आपसी मतभेदों को दूर करके आगामी चुनाव को लेकर एकजुट होने पर जोर दिया जाएगा।

तीन सदस्यीय समिति भी नहीं सुलझा पाई मसला
पंजाब के मुख्यमंत्री कैटन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू सहित कुछ मंत्रियों और विधायकों ने बगावती तेवर अख्तियार किए हुए हैं। इस मसले को सुलझाने के लिए 22 जून को तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। इस समिति ने कैप्टन सहित तमाम विधायकों से बातचीत की थी।

Latest Videos

राहुल ने पूछा विधायकों से एक सवाल
बताते हैं कि राहुल गांधी ने विधायकों से पूछा है कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा नहीं बनाते हैं, तो कितने विधायक बगावत करेंगे? इस बीच कैप्टन भी लगातार सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है। इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल गुरुवार को राहुल गांधी ने मिले थे।

यह भी पढ़ें-अमित शाह ने कहा- हम कश्मीर के लिए प्रतिबद्ध, संसद में किए गए वादे को पूरा करने के लिए ये बैठक मील का पत्थर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh