मान गए गुरु! करीब ढाई घंटे तक सिद्धू और चन्नी के बीच चली बातचीत

मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot SinghSidhu) नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने अपना रिजाइन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजी था। इस्तीफे के बाद सिद्धू ने कहा था कि पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2021 3:37 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें थोड़ी कम होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नाराज होकर इस्तीफा देने वाले प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बातचीत सकारात्मक रही। करीब ढाई घंटे तक चली मीटिंग के बाद सिद्धू की नाराजगी दूर हो चुकी है। सिद्धू के सलाहकार ने उनकी नाराजगी दूर होने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आ सका है। 

सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस में मचा है बवाल

Latest Videos

मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot SinghSidhu) नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने अपना रिजाइन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजी था। इस्तीफे के बाद सिद्धू ने कहा था कि पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता।

सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में नवजोत सिद्धू ने लिखा था कि किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

Read this also: सिद्धू का सियासी ड्रामा पंजाब कांग्रेस के लिए नुकसानदायक, जानिए क्यों नाराज हुए शेरी

सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना का भी इस्तीफा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके समर्थन में पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया है। शपथ लेने के तीसरे दिन ही रजिया सुल्ताना ने सिद्धू के पक्ष में इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा भेजते हुए रजिया ने कहा कि सिद्धू साहब सिद्धांतों के आदमी हैं। वह पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं।

Read this also: कन्हैया कुमार बोले-कांग्रेस को मजबूत करने आया, विपक्ष कमजोर होगा तो सत्ता तानाशाह हो जाती

पार्टी पदाधिकारियों ने भी देना शुरू किया इस्तीफा

सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह के भी इस्तीफा की खबरें आई थीं। हालांकि, परगट सिंह ने इसे नकार दिया। इनसे पहले, पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था। इंद्र कुमार चहल के बाद पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र धींगरा, गौतम सेठ ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था।

Read this also:

बीजेपी में शामिल होने और अमित शाह-नड्डा से मीटिंग पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर?

बगावती तेवर: सिद्धू को CM बनने से रोकने के लिए अमरिंदर का बड़ा अटैक, राहुल-प्रियंका के खिलाफ भी बोले

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal