राहुल गांधी का विवादित बयान, कहा- टीवी पर गरीब नहीं दिखेंगे, कहीं अमिताभ बच्चन दिखेंगे तो कहीं एश्वर्या राय नाचती दिखेगी

Published : Feb 20, 2024, 11:47 AM IST
rahul gandhi.j

सार

राहुल गांधी न्याय यात्रा पर हैं। इस दौरान सभाओं में वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बन रहते हैं। अब राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और एश्वर्या को लेकर टिप्पणी कर दी है। 

नई दिल्ली। राहुल गांधी अपने भाषणों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह भाषण के दौरान किसी नेता का नाम पढ़ने में गलती कर बैठते हैं तो कभी प्रधानमंत्री मोदी या किसी अन्य सम्मानित व्यक्ति पर विवादित बयान दे बैठते हैं। फिलहाल उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिस कारण वह फिर चर्चा में आ गए हैं।  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे। राम मंदिर उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपको अयोध्या में इतने बड़े आयोजन में कोई ओबीसी वर्ग का नहीं दिखा होगा। आपको बडे़-बड़े सेलेब्रिटी दिखे होंगे कोई गरीब आदमी नजर नहीं आया होगा। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय को निशाना साधा। हालांकि ऐश्वर्या कार्यक्रम में नहीं गई थीं। 

पढ़ें   राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर राजस्थान की कोर्ट में पेश हुआ परिवाद, जानिये क्या है मामला

पीएम मोदी दो हिन्दुस्तान बना रहे
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं। एक तरफ आपको गरीब लोग नजर आएंगे जिनके पास खाने को नहीं है और दूसरी तरफ हवाई जहाज में उड़ने वाले हैं। हिन्दुस्तान को बांटा जा रहा है। टीवी पर आपको कभी अमिताभ बच्चन दिखेंगे तो कभी एश्वर्या राय नाचती नजर आएगी। शाहरुख खान, विराट कोहली ये सब दिखेंगे लेकिन गरीब आदमी नजर नहीं आता। 

एश्वर्या फैन और सोशल मीडिया यूजर नाराज
राहुल गांधी के बयान से एश्वर्या राय के फैन और सोशल मीडिया यूजर्स काफा नाराज हो गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए नाराजगी जताई है। वहीं यूजर्स ने एश्वर्या राय की सास जया बच्चन के भी कोई रिएक्शन नहीं देने पर टिप्पणी की है।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग