सार

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है। उनकी मुश्किलें भी एक के बाद एक आगे आ रही है। अब राजस्थान की कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद पेश कर दिया गया है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जयपुर. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयान बाजी कर दी थी। जिसके खिलाफ जयपुर मेट्रो द्वितीय महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ड 11 में परिवाद पेश किया गया है।

ये था राहुल गांधी का बयान

दरअसल छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है। मोदी को ओबीसी भाजपा की गुजरात सरकार ने बनाया है। वे कभी भी पिछड़ों के हक और हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी एडवोकेट विजय कलंदर द्वारा परिवाद पेश किया गया है।

जातिवाद के खिलाफ उकसाने का मामला

एडवोकेट विजय कलंदर ने राहुल गांधी के इस बयान को जातिवाद व एक दूसरे वर्ग को उकसाने वाला बयान बताया। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को एक न्यूज पेपर में उन्होंने पढ़ा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की है।