10 साल में राहुल गांधी-अखिलेश यादव की संपत्ति डबल, यूजर ने पूछा- अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ी तो ये कैसे हो गया?

Published : Jul 03, 2024, 01:29 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 02:08 PM IST
rahul gandhi

सार

अखिलेश मिश्रा नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट कर बताया है कि दस साल में राहुल गांधी की संपत्ति दोगुनी बढ़ी। उन्होंने सवाल किया है कि अगर अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ी तो संपत्ति कैसे बढ़ी? 

नई दिल्ली। विपक्ष के नेताओं की ओर से संसद से लेकर सड़क तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष द्वारा सरकार पर किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है।

अखिलेश मिश्रा नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव की आमदनी में हुई वृद्धि को लेकर सवाल उठाए हैं।

 

 

अखिलेश मिश्रा ने पोस्ट किया है कि जो लोग किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर हंगामा कर रहे हैं उनकी खुद की आमदनी किस प्रकार बढ़ी है इसे देखें। उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी की संपत्ति 2014 में 9.40 करोड़ रुपए थी। 2024 में यह बढ़कर 20.30 करोड़ रुपए हो गई। अखिलेश यादव के पास 2009 में 3.33 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। 2012 में यह 6.03 करोड़ रुपए और 2024 में 26.34 करोड़ रुपए हो गई। डिंपल यादव के पास 2012 में 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। 2024 में यह बढ़कर 15.54 करोड़ रुपए हो गई।

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की किस बात पर अचानक से चुप बैठे विपक्ष का 'खून खौल उठा'

अखिलेश मिश्रा ने सवाल किया है कि अगर आपके अनुसार देश की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है तो आपकी आय बढ़ने का स्रोत क्या है?

यह भी पढ़ें-18वीं लोकसभा में विपक्ष पर अमर्यादित व्यवहार का लगा आरोप, संसद में टीवी कवरेज नियम को बदलने की उठी मांग

PREV

Recommended Stories

केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम
डिजिटल अरेस्ट करके 82 साल के बुजुर्ग से ठगे 1.16 cr., 3 पकड़े गए तो सामने आए और चौंकाने वाले सच