प्रेस कांफ्रेंस में इस सवाल पर भड़के राहुल गांधी, कहा- BJP प्रवक्ता की तरह सवाल करना है तो सिंबल लगाकर आओ

बीजेपी की तरह सवाल करना है तो उसका टैग लगाकर आईए तो उसकी तरह जवाब दूंगा। सवाल पर राहुल गांधी नाराज दिख रहे थे।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 25, 2023 10:17 AM IST / Updated: Mar 25 2023, 04:54 PM IST

Rahul Gandhi press conference: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता मोदी सरनेम पर कमेंट के बाद हुई दो साल की सजा के बाद चली गई है। सांसदी जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ पत्रकारों ने उनसे बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सवाल किया। पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है। इस पर राहुल गांधी ने पत्रकारों की आलोचना करते हुए उनको बीजेपी का प्रवक्ता न बनकर सवाल करने की सलाह दी। गुस्से में राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप भाजपा के प्रवक्ता हैं। सवाल सीधे बीजेपी के प्रवक्ता की तरह न पूछकर थोड़ा घूमाकर पूछिए। मैं जवाब दे दूंगा। लेकिन बीजेपी की तरह सवाल करना है तो उसका टैग लगाकर आईए तो उसकी तरह जवाब दूंगा। सवाल पर राहुल गांधी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि आप अपने सीने पर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगाकर आएं, फिर मैं आपके ही अंदाज में जवाब दूंगा।

 

 

क्या कहा राहुल गांधी ने सवाल के जवाब में...

राहुल गांधी ने कहा कि एक सवाल उधर से आया, एक इधर से आया और एक यहां से आया। तो आप सीधे बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हैं? थोड़ा घूमाकर सवाल करें। क्या आपको बीजेपी से कोई आदेश मिला है? राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे यहां पूछें और मैं आपको एक उदाहरण दूंगा। अन्य सभी मुद्दों का उल्लेख किया जाना चाहिए और फिर इस मुद्दे पर आना चाहिए। कहा, 'प्लीज... अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो एक काम कीजिए और अपने सीने पर बीजेपी का सिंबल लेकर यहां आइए। मुझसे वही सवाल पूछो। मैं उन्हें जैसा उत्तर दूंगा, वैसा ही उत्तर दूंगा। पत्रकार के भेष में आकर मत पूछिए ये सवाल...।

 

 

पीएम मोदी और अडानी पर किया वार

राहुल गांधी ने कहा, "सीधा सवाल है कि अदाणी के शेल कंपनियों में किसके 20 हजार करोड़ रुपए गए। पूरा ड्रामा प्रधानमंत्री को इस सवाल से बचाने के लिए रचा गया। मैं इस तरह के खतरों से नहीं डरता, अयोग्य करार दिए जाने और जेल जाने से नहीं डरता। मैं सिर्फ सच्चाई पर विश्वास करता हूं। मैं सिर्फ सच बोलता हूं। यह मेरा काम है। मैं अपना काम करता रहूंगा, चाहे मुझे अयोग्य करें या जेल में डालें। इस देश ने मुझे हर चीज दी। मैं अपने देश के लिए यह सब कर रहा हूं।" पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!