National Herald Case: राहुल से ED की 10 घंटे पूछताछ, कल फिर बुलाया, चिदंबरम व प्रमोद तिवारी से पुलिस बदसलूकी

सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रमोटरों और शेयरधारकों में से हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी और धन का दुरुपयोग करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Rahul Gandhi questioned by ED: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से ईडी ने करीब दस घंटे की लंबी पूछताछ की है। दो सेशन्स में हुई पूछताछ के बाद ईडी ने देर रात में उनको जाने की इजाजत दी। मंगलवार को ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया है। राहुल गांधी सुबह करीब सवा ग्यारह बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उनको लंच के लिए ईडी ने ब्रेक दिया। राहुल ईडी दफ्तर से निकलने के बाद सीधे अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। यहां से करीब चालीस मिनट बाद वह फिर पूछताछ के लिए गए। फिर देर रात तक ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करते रहे। ईडी ने करीब दस घंटे तक राहुल से पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि जब ईडी दफ्तर में पूछताछ में काफी देर हो गई तो राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर रात में रुकना हो तो डिनर करके फिर आता हूं। हालांकि, कुछ देर बाद ईडी अफसरों ने उनको जाने दिया। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय में फिर से बुलाया गया है। 

पुलिस ने किया कांग्रेसी नेताओं के साथ दुर्व्यवहार

Latest Videos

उधर, कांग्रेस ने अपने नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम से बदसलूकी की है। उनके साथ मारपीट की गई जिसकी वजह से उनकी बांयी पसलियों में हेयर लाइन फ्रैक्चर है। चिदंबरम का चश्मा जमीन पर फेंक दिया गया। सांसद प्रमोद तिवारी को भी सड़क पर फेंक दिया जिससे उनके सिर पर चोटें आई हैं और उनकी पसलियों में फ्रैक्चर है। 

सुबह से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनको इनटरोगेट कर रहे थे, इसके बाद लंच के लिए वह बाहर गए थे। लंच के लिए बाहर निकले राहुल गांधी सबसे पहले अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। यहां उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी थीं। करीब चालीस मिनट के बाद राहुल फिर ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी दफ्तर में पहुंचने पर राहुल गांधी ने एक अफसर से सवाल पूछा कि क्या यहां केवल कांग्रेस के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। दूसरों को भी बुलाते हो क्या? उधर, पूरे देश में कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ है। दिल्ली में कई प्रदेशों के कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में पहुंचे थें। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून के लिए समन जारी किया है। आईए जानते हैं प्वाइंट्स में सुबह से अभी तक का प्रमुख डेवलपमेंट...

यह भी पढ़ें:

National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, कब सामने आया ये मामला, कौन हैं आरोपी, जानें सबकुछ

नेशनल हेराल्ड केस: ED में राहुल गांधी से पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कही ये बात

नेशनल हेराल्ड केस: ED दफ्तर तक राहुल गांधी के मार्च को भाजपा ने बताया-जश्न-ए-भ्रष्टाचार, ये है हंगामे की वजह 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts