राहुल के फॉलोअर घटाने में ट्विटर का कितना हाथ, क्यों हर महीने लाखों खाते बंद करता है मशीन लर्निंग सिस्टम

rahul gandhi Twitter Followers drop : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि ट्विटर के पक्षपातपूर्ण रवैये के तहत उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं, जबकि जानकारों की मानें तो कंपनी का फॉलोअर्स की संख्या से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, ट्विटर मशीन लर्निंग सिस्टम से गड़बड़ी फैलाने वाले पोस्ट और जिन अकाउंट्स की शिकायत आती है उन्हें डिलीट करती है। 

नई दिल्ली। यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावी जंग (5 State election 2022) से पहले ट्विटर पर फॉलोअर्स की जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखकर अपने फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि रोकने का आरोप लगाया है। 27 दिसंबर 2021 को लिखे गए एक पत्र में राहुल ने आरोप लगाया है कि उनके ट्विटर अकाउंट का गला घोंटा जा रहा है। फॉलोअर्स की बात करें तो देश में नेताओं के मामले में नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा 7.5 करोड़ फॉलोअर हैं, जबकि राहुल गांधी के महज 1.9 मिलियन यानी 2 करोड़ के आसपास फॉलोअर हैं। ट्विटर का कहना कि फॉलोअर्स से उसका कोई लेना देना नहीं है। इसमें ट्विटर कोई पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाता है। 

मशीन लर्निंग सिस्टम की वजह से घट सकते हैं फॉलोअर 



दरअसल, कंपनी का कहना है कि वह अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाली नीति के तहत हर महीने लाखों अकाउंट्स को डिलीट करती है। इसमें मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है। मशीन लर्निंग ऑटोमैटिकली इन अकाउंट्स को डिलीट भी करती है। इससे फॉलोअर्स की संख्या में उतार चढ़ाव होता है। यदि ट्विटर की इस बात पर जाएं तो माना जा सकता है कि राहुल गांधी के अकाउंट में यूजर कम होने का मामला इसी मशीन लर्निंग सिस्टम से जुड़ा है। 

Latest Videos

ट्विटर यूजर बोले- आपके नेता पार्टी छोड़ रहे, फॉलोअर तो कम होंगे
उधर, कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के फॉलोअर्स कम होने का मामला ट्विटर पर उठाया है। इस पर लोगों ने राहुल गांधी पर ही सवाल उठा दिए। लोगों का कहना है कि राहुल गांधी काम की बात करेंगे तभी तो लोग सुनेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो फॉलोअर्स तो पार्टी से जुड़े हैं नहीं। वे राहुल की क्यों सुनें। ट्विटर के एक यूजर का कहना है कि मोदीजी के फॉलोअर्स बढ़ने और अपने कम होने का आरोप लगाने के बाद राहुल चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे। जनता आपको वोट नहीं देगी तो आप चुनाव आयोग पर सवाल उठाएंगे। 

क्या है राहुल का आरोप 
राहुल ने अपने पत्र में अपने अकाउंट का एनालिसिस भी शामिल किया है। इसमें उन्होंने ग्राफ के जरिये नरेंद्र मोदी, अमित शाह और शशि थरूर के साथ अपने फॉलोअर्स की संख्या का ग्राफ शामिल किया है। उन्होंने कहा है कि 2021 के पहले सात महीनों में उनके प्रतिमाह औसतन 4 लाख फॉलोअर बढ़े, लेकिन अगस्त के बाद उनके फॉलोअर्स की ग्रोथ रुक गई। 

रेप पीड़िता का फोटो डालने पर लॉक हुआ था अकाउंट
अगस्त 2021 में राहुल गांधी ने एक नौ वर्षीय एक दलित रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी। इस बच्ची की दिल्ली में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नियमों के तहत कंपनी ने राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल लॉक कर दिया था। करीब एक हफ्ते बाद कंपनी ने चेतावनी देते हुए इसे अनलॉक किया था। इस दौरान राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या घटी और इसी के बाद से फॉलोअर्स में वृद्धि थम गई। 

किसान आंदोलन के फर्जी पोस्ट करने वालों के अकाउंट बंद कराए थे 
सरकार ने पिछले साल ट्विटर से ऐसे कई अकाउंट को बंद करने को कहा था, जिनसे कथित तौर पर देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक एवं भड़काऊ सूचनाएं साझा की जा रही थीं। इसके बाद 257 अकाउंट डिलीट किए गए थे। 

सरकार की नीति के तहत करनी होती है कार्रवाई 
केंद्र सरकार ने पिछले साल फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेयर का दुरुपयोग रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सरकार द्वारा चिह्नित किए गए किसी भी कंटेंट को 24 घंटे के भीतर हटाना होता है। कंपनियों ने देश में त्रिस्तरीय शिकायत निवारण तंत्र भी तैयार किया है। इसके अलावा कंपनियां देश की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ राष्ट्रविरोधी मैसेजेस के मूल स्रोतों की पहचान भी करते हैं। 

ट्रंप का अकाउंट भी हुआ था बंद 
पिछले साल अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट डिलीट कर दिया था। तब से उन्हें ट्विटर पर अपने अकाउंट का एक्सेस नहीं मिला है। इसी वजह से ट्रंप अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
BJP प्रत्याशी सहित सैकड़ों समर्थकों पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का केस, वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई
राहुल गांधी ने Twitter CEO को लिखा लेटर-कम किए मेरे फॉलोअर्स, तो कंपनी ने दिया यह जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!