कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार के दबाव में आकर उनके फॉलोवर्स की संख्या को कम कर रहा है। इसके लिए राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र भी लिखा। कांग्रेस नेता आरोप पर ट्विटर ने जवाब दिया है।
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर (Twitter) पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार के दबाव में आकर उनके फॉलोवर्स की संख्या को कम कर रहा है। इसके लिए राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र भी लिखा। कांग्रेस नेता के आरोपों पर ट्विटर ने जवाब दिया है। ट्विटर का कहना है कि हम चाहते हैं कि सभी विश्वास रखें कि फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता है।
ट्विटर ने दिया ये जवाब
ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण स्वचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
राहुल ने क्या कहा था
राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को 27 दिसंबर में लिखा था. राहुल ने कहा था कि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई छिड़ी हुई है। जिसके चलते ट्विटर जैसे कई सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है, लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि ट्विटर ने मेरे फॉलोअर्स की वृद्धि को रोक दिया है। राहुल ने कहा था कि इस समय मेरे ट्विटर पर 2 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। जुलाई 2021 प्रतिदिन मेरे आठ से दस हजार फॉलोअर्स बढ़ते थे, लेकिन अगस्त महीने में फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट आई. राहुल ने कहा था कि यह महज संयोग नहीं है, बल्कि यह वही समय चल रहा था, जब मैंने दिल्ली में रेप पीड़िता के मुद्दे समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी.
केवल मेरा अकांउट बैन हुआ
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने किसानों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मैंने कहा था कि कृषि कानून रद्द होने चाहिए, .यह वीडियो ट्विटर पर खूब देखा गया, जिसके बाद मेरे ट्विटर अकांउट को बैन कर दिया गया, लेकिन इस वीडियो को कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया था, लेकिन उनके खिलाफ ट्विटर ने कोई कार्रवाई नहीं की।
pic.twitter.com/xhbT1UWxXh
यह भी पढ़ें
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
coronavirus: संक्रमण में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2.85 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16%
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो एक संदेश है, विज्ञापन नहीं, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका