राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आतंकी हमले बता रहे कश्मीर में बिगड़ चुके हालात

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में चार जवानों की मौत पर दुख जताते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ये भी कहा है कि कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले बता रहे हैं कि यहां हालात बिगड़ चुके हैं। 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कठुआ में जवानों को निशाना बनाया जा रहा तो कभी डोडा में आंतकी हमले किए जा रहे हैं। आज डोडा में आतंकी हमले में चार जवानों की मौत पर राहुल गांधी ने दुख जताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे जवान आतंकी हमलों के शिकार हो रहे हैं इसके लिए सीधे तौर पर सरकार गलत नीतियां ही जिम्मेदार हैं। इस दिशा में केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। 

राहुल बोले- कश्मीर में हालात बिगड़ चुके
राहुल गांधी ने कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वहां के हालात कैसे हैं। कश्मीर में सरकार की गलत नीतियों के चलते हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। आतंकी जब चाहे छिपकर हमला कर दे रहे हैं। हमारे सुरक्षा बल आतंकी हमलों के शिकार हो रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इस दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है। बस जवानों को शहीद होते देख रही है।  

Latest Videos

पढ़ें डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान का लाल शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

राहुल ने जवानों की मौत पर जताया दुख
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमलों में मारे गए चार जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमले में मारे गए जवानों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें ये दुख झेलनी की शक्ति दे।

सरकार सुरक्षा में हो रही चूक पर कार्रवाई करे
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव लाने की जरूरत है। इसके साथ ही सरकार को जवानों की सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कदम उठाया जाना चाहिए। कठुआ में भी पिछले दिनों जंगल क्षेत्र में हमले में पांच जवानों की जान गई थी।

खड़गे और जयराम रमेश ने भी दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी डोडा हमले में मारे गए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। खड़गे ने कहा मारे गए जवानों के परिवार वालों को यह दुख सहने का साहस दे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कश्मीर में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट