सार
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिपाही अजय सिंह शहीद हो गए। कल सुबह उनकी पार्थिव देह झुंझुनू पहुंचेगी, जहां तिरंगा यात्रा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
झुंझुनू. जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के डेसा जंगल के धारी गोटे में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए। जिसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है। इस मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू ने भी एक लाल खो दिया है।
अजय सिंह शहीद
जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ में राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिपाही अजय सिंह शहीद हो गए। जो मूल रूप से झुंझुनू जिले के भैसावता कलां के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम कमल सिंह नरूका है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह शहीद हुए। कल सुबह इनकी पार्थिव देह झुंझुनू पहुंचेगी। जहां पहले तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
देश सेवा में अग्रणी राजस्थान का झुंझुनू
आपको बता दे कि देश सेवा के मामले में राजस्थान का झुंझुनू जिला हमेशा से आगे रहा है। पूरे देश में यह इकलौता ऐसा जिला है। जहां से वर्तमान में सबसे ज्यादा सैनिक है और सबसे ज्यादा शहीद है। अकेले कारगिल के युद्ध के दौरान यहां के 50 से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी
34 दिन में पांचवीं घटना
आपको बता दे कि कश्मीर में जहां पर यह मुठभेड़ हुई है। वहां पिछले 34 दिन में पांचवीं बार ऐसी घटना सामने आई है। इस मुठभेड़ का जिम्मा आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने लिया है। उन्होंने अपनी ओर से एक बयान जारी किया है जिसमें बताया है कि उन्होंने 12 जवानों को मारा है और 6 जवान घायल भी हुए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार