आज जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं Rahul Gandhi, पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

Published : Apr 25, 2025, 08:47 AM IST
आज कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज राहुल गांधी घायलों से मिलने जम्मू-कश्मीर जाएंगे। यहां वह हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले के विरोध में पाकिस्तान उच्चायोग के पास 500 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश सैलानी शामिल थे। इस हमले के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे जहां वे पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। 

अमेरिका यात्रा छोड़कर दिल्ली लौट आए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर थे पर इस हमले के बाद उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर गुरुवार सुबह दिल्ली लौट आए। बता दें कि इस पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी सऊदी अरब और अमेरिका की यात्रा बीच में ही रद्द कर दी। इससे पहले दिन में केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने और हमले के खिलाफ सामूहिक प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में पिता को खो चुके 3 साल के मासूम ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर भर आई आंखें

1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने का वादा नहीं करता। इसके साथ ही भारत ने अटारी चेक पोस्ट को भी बंद करने का फैसला किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग