
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले के विरोध में पाकिस्तान उच्चायोग के पास 500 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश सैलानी शामिल थे। इस हमले के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे जहां वे पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर थे पर इस हमले के बाद उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर गुरुवार सुबह दिल्ली लौट आए। बता दें कि इस पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी सऊदी अरब और अमेरिका की यात्रा बीच में ही रद्द कर दी। इससे पहले दिन में केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने और हमले के खिलाफ सामूहिक प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में पिता को खो चुके 3 साल के मासूम ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर भर आई आंखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने का वादा नहीं करता। इसके साथ ही भारत ने अटारी चेक पोस्ट को भी बंद करने का फैसला किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.