हैदराबाद में अचानक रोडवेज बस में पहुंचे राहुल गांधी, आम लोगों संग किया सफर, फोटो-सेल्फी लेने की होड़, Watch Video

Published : May 10, 2024, 07:53 AM IST
rahul gandhi bus.jpg

सार

rahul gandhलोकसभा चुनाव 2024 के बीच राहुल गांधी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस दौरान हैदराबाद में चुनावी दौरे पर निकले राहुल गांधी ने रोडवेज बस में आम पब्लिक के साथ सफर किया। राहुल की बस यात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। अब तक लोकसभा चुनाव के तीन चरण हो चुके हैं और चौथे चरण का मतदान 20 मई को होना है। भाजपा, कांग्रेस और अन्य दल भी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रचार को लेकर विभिन्न राज्यों में रोजाना दौरे कर रहे हैं। हैदराबाद में चुनाव प्रचार को गए राहुल गांधी रोडवेज बस में सफर किया। राहुल का बस में सफर करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी का पब्लिक इंटरैक्शन का नया तरीका
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जन सभाएं और रैलियां तो कर ही रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पब्लिक इंटरैक्शन के लिए नया तरीका निकाल लिया है। वह अचानक लोगों के बीच पहुंच जा रहे हैं। ऐसे ही हैदराबाद में वह रोडवेज की बस में पहुंचे और यात्रियों के साथ कुछ दूर सफर किया।

पढ़ें राहुल गांधी का दावा- नरेंद्र मोदी के हाथ से निकल रहा चुनाव, नहीं बनेंगे PM, देखें वीडियो

राहुल को अपने बीच पाकर जनता भी उत्साहित
राहुल गांधी को बस में अपने् बीच पाकर हैदराबाद की जनता हैरान होने के साथ उत्साहित भी दिखी। बस में सफर करने के दौरान लोगों ने राहुल के साथ फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाया। इस दौरान राहुल गांधी ने भी मुस्कुराकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

वायनाड और रायबरेली से प्रत्याशी हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में दो सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है। उनको वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के साथ  ही रायबरेली सीट से भी कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया है। ऐसे में राहुल जनता के बीच जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। 

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत