सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे। उनके हाथ से चुनाव निकल रहा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से लोकसभा चुनाव 2024 निकल रहा है। वह तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस बयान वाला वीडियो पोस्ट किया है।

राहुल गांधी ने कहा, "देश की शक्ति, देश के युवाओं, नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है। वो स्लिप कर रहे हैं और हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने फैसला ले लिया है कि अगले 4-5 दिन में आपके ध्यान को भटकाना है। कुछ न कुछ ड्रामा करना है। आपके ध्यान को भटकना नहीं चाहिए। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नरेंद्र मोदी जी ने आपको कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की। सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है। हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। 15 अगस्त तक भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू हो जाएगा।"

 

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का आरोप पुलवामा हमले में था मोदी सरकार का रोल, भाजपा ने कहा- ये दे रहे पाकिस्तान को क्लीन चिट, देखें वीडियो

चार चरण के चुनाव होने हैं बाकी

बता दें कि देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सात चरणों में हो रहे चुनाव के तीन फेज के मतदान हो गए हैं। चार फेज के लिए वोटिंग बाकी है। 1 जून को सातवें फेज का मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने कांग्रेस, बीआरएस, ओवैसी को बताया तुष्टिकरण की ABC, बोले- लागू करना चाहते हैं शरिया कानून