सार

अमित शाह ने तेलंगाना के भोंगिर में जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस, बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी तुष्टिकरण के ABC हैं। ये लोग तेलंगाना में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं।

 

भोंगिर। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना के भोंगिर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम पर निशाना साधा। उन्होंने तीनों पार्टियों को तुष्टिकरण की ABC बताया।

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस और बीआरएस ओवैसी को रोक सकते हैं क्या? ये तुष्टिकरण (Appeasement) की जो A, B, C है न, इसका मतलब है A से असदुद्दीन ओवैसी, B से बीआरएस और C से कांग्रेस। ये तीनों एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। कांग्रेस, मजलिस और बीआरएस, ये तीनों तुष्टिकरण के त्रिकोण हैं।"

उन्होंने कहा, "ये लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकलने देते हैं। ये लोग हैदराबाद विमोचन दिन नहीं मनाने देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग यहां शरिया के आधार पर, कुरान के आधार पर, तेलंगाना चलाना चाहते हैं। ये लोग तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं। ये लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करते हैं।"

यह चुनाव मोदी की भारतीय गारंटी बनाम राहुल की चीनी गारंटी पर है

इससे पहले अमित शाह ने कहा, "2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है। ये चुनाव वोट फोर जेहाद, इसके खिलाफ वोट फोर विकास का है। ये चुनाव अपने परिवार के कल्याण बनाम देश की जनता के कल्याण का है। ये चुनाव राहुल गांधी की चीनी गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है।"

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर राजीव चंद्रशेखर ने जताई चिंता, कहा-भारत के भविष्य पर इसका गंभीर असर होगा

कांग्रेस अपने वादे पूरा नहीं करती

अमित शाह ने कहा, “मोदी जी जो बोलते हैं वो करते हैं। राहुल बाबा की जो गारंटी है वो सूर्यास्त तक भी नहीं चलती है। तेलंगाना के चुनाव में राहुल गांधी ने वादा किया था किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, माफ नहीं किया। किसानों को हर साल 15 हजार देने का वादा किया था वो पूरा नहीं किया। किसान मजदूर को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया था, पूरा नहीं किया। चावल और गेहूं पर 500 रुपए अधिक बोनस देने का वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है। छात्रों को 5 लाख तक का लोन बिना गारंटी देने का वादा किया था वो पूरा नहीं किया। कॉलेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। हर तहसील में एक इंटरनेशनल स्कूल बनाने का वादा किया था वो पूरा नहीं किया। कांग्रेस जो वादे करती है तो पूरा नहीं करती है। मोदी जो कहते हैं वो करते हैं।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का आरोप पुलवामा हमले में था मोदी सरकार का रोल, भाजपा ने कहा- ये दे रहे पाकिस्तान को क्लीन चिट, देखें वीडियो