राहुल गांधी का tweet-2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था,लोगों ने याद दिलाया 84 का सिख दंगा

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर ( amritsar golden temple) और  कपूरथला (Kapurthala) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के स्वरूप से बेअदबी की कोशिश के मामले में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डालने का मामला राजनीति तूल पकड़ता जा रहा है। राहुल गांधी ने एक tweet करके भाजपा पर  कटाक्ष किए हैं।

नई दिल्ली. पंजाब में दो अलग-अलग गुरुद्वारों में बेअदबी के मामले में दो लोगों को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने का मामला राजनीति तूल पकड़ने लगा है। राहुल गांधी ने एक tweet करके मोदी सरकार पर ताना मारा। राहुल गांधी ने लिखा-2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। हालांकि इस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राहुल गांधी के tweet पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं..
#2014 से पहले ‘लिंचिंग’ एक करोड़ भारतीयों का हो गया ...आप जवाब देंगे।

Latest Videos

#सुनने में नहीं आता था, क्योंकि सोशल मीडिया नहीं था। मेन स्ट्रीम मीडिया या तो इस तरह के मामले दबा देता था या घुमा फिरा कर दिखाता था। 

#तब राहुल भारत से ज्यादा थाईलैंड के ट्वीट में इंटरेस्टेड रहते थे, इसलिए नहीं सुना होगा।

#शायद आपने इनका नाम नहीं सुना है, यह जगदीश टाइटलर है, "Master of Mob Lynching" जिन्होंने आपके पिताजी के इशारे पर जो करा वो आज भी इतिहास में काला धब्बा है।

#हां, जो तुम्हारी पार्टी ने 1984 में किया, वो लिंचिंग नहीं थी।

#जैसे-जैसे भारत में शिक्षा का ग्राफ बढ़ता गया, वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी की ग्राफ घटती गई। स्पष्ट है लोग अब शिक्षित, जागरूक होते जा रहे हैं और कांग्रेसियों के काले कारनामों की पोल खोलते जा रहे हैं। देश को दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस पार्टी।

#हकीकत में मोदीजी  के सत्ता मे आने के बाद से भाई चारा बढ़ा है सारे विपक्षी एक हो गए उदहारण देश के सामने हैं

कपूरथला में क्या हुआ था
पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में प्रवासी मजदूर (Migrant laborer) की पीट-पीटकर हत्या (Mob lynching) कर दी गई है। भीड़ का आरोप था कि मजदूर ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के स्वरूप से बेअदबी की कोशिश की। इसलिए उसकी पकड़कर पिटाई की गई। जबकि पुलिस का कहना था कि ये युवक बेअदबी नहीं, बल्कि चोरी करने आया था।  क्लिक करके पढ़ें पूरी घटना

स्वर्ण मंदिर में ये हुआ था
अमृतसर (पंजाब). अमृतसर के गोल्डन टेंपल (amritsar golden temple) में गुरु ग्रंथ साहिब (guru granth sahib) की बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि युवक ने दरबार में रखी हुई तलवार उठा ली और बदतमीजी करने लगा। जिसे देखते वहां पर मौजूद सेवादारों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। क्लिक करके पढ़ें पूरी घटना

यह भी पढ़ें
सिद्धू ने बेअदबी वालों के लिए मांगी 'तालिबानी' सजा, बोले-ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर चढ़ा दो
स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी
कपूरथला बेअदबी मामला : बिहार की महिला का दावा, बोली- मरने वाला मेरा भाई, पहचान के लिए दस्तावेज भी भेजे
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने वाला युवक 9 घंटे तक अंदर रहा, परिक्रमा में लेटा रहा..अब चन्नी सरकार को ये डर!

pic.twitter.com/vhBxl0LhOx

pic.twitter.com/Damx3M1nOE

1984 में हजारों सिखों को मारा गया लेकिन 'लिंचिंग' शब्द नहीं गढ़ा गया,

1990 में लाखों कश्मीरी हिंदुओं को मारा गया लेकिन 'लिंचिंग' शब्द नहीं गढ़ा गया,

2002 में ट्रेन में रामभक्तों को जिंदा जला दिया गया लेकिन 'लिंचिंग' शब्द नहीं गढ़ा गया,

काश 'लिंचिंग' शब्द उस समय भी आ जाता

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts