सार
पंजाब सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है। ये SIT टीम अगले दो दिन में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में DCP (लॉ एंड ऑर्डर) विशेष जांच दल की नेतृत्व करेंगे।
अमृतसर (पंजाब). अमृतसर के स्वर्ण मंदिर ( amritsar golden temple) में बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स की हत्या के बाद दूसरे दिन पंजाब सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है। ये SIT टीम अगले दो दिन में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में DCP (लॉ एंड ऑर्डर) विशेष जांच दल की नेतृत्व करेंगे। वहीं इसी बीच पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिन्दर सिंह रंधावा का बड़ा बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेअदबी करने वाला शख्स हो सकता है किसी दूसरे उद्देशय आया हो।
9 घंटे से गोल्डन टेंपल में था, परिक्रमा में लेटा रहा
वहीं इस मामले में पता चला कि गोल्डन टेंपल में बेदअबी करने वाला युवक मंदिर परिसर में करीब 9 घंटे तक रहा है। उसने शनिवार सुबह 11.30 बजे मंदिर में प्रवेश किया था। इस दौरान वो श्री दरबार साहिब के अंदर था और परिक्रमा में लेटा रहा। डिप्टी सीएम ने सुखजिंदर रंधावा ने आशंका जताई है कि युवक किसी मकसद से ही यहां आया हुआ था। अभी तक आरोपी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
युवक के पास ना तो मोबाइल था और ना ही कोई आईडी
वहीं अमृतसर के पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा है आरोपी युवक की पहचान नहीं हुई। अभी यह भी कन्फर्म नहीं है कि आरोपी यूपी का है, या कहीं और का था। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि वो नॉन पंजाबी था। उसके पास मोबाइल और कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।
दो दिन में सामने आ जाएगा सारा सच
पंजाब के उपुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ दो दिन में ही श्री दरबार साहिब में बेदअबी करने वाले का पता लग जाएगा। मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। वहीं अमृतसर के रेलवे स्टेशन और बाजारों में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। उसके हर मूवमेंट का पता लग जाएगा। वो ट्रेन से आया था या फिर बस से यह सब जानकारी लग जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में दो दिन का वक्त लगेगा।
यह है पूरा मामला कैसे युवक ने की बेअदवी
बता दें कि यह मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे का है, जब सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की। युवक श्रद्धालु बनकर अंदर घुसा। जैसे ही वह श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर मुख्य स्थल पर जा घुसा। उसने वहां रखी श्री साहिब की तलवार उठा ली। हालांकि वहां मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन वह उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी
इसे भी पढ़ें-Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश