ट्रम्प ने दवा के लिए भारत को दी धमकी तो राहुल गांधी ने लिए मजे, कहा, मित्रों में प्रतिशोध की भावना

Published : Apr 07, 2020, 01:15 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:38 AM IST
ट्रम्प ने दवा के लिए भारत को दी धमकी तो राहुल गांधी ने लिए मजे, कहा, मित्रों में प्रतिशोध की भावना

सार

राहुल गांधी ने मजे लेने के अंदाज में एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्रम्प के बयान की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'मित्रों' में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयां और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुंचना अनिवार्य है। 

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिए हैं कि अगर भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। ट्रम्प के इस बयान के बाद वायनाड से कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मजे लेने के अंदाज में एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्रम्प के बयान की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'मित्रों' में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयां और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुंचना अनिवार्य है। 

 

ट्रम्प के बयान पर भारत का जवाब
भारत हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन के निर्यात के लिए तैयार हो गया है। सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि पड़ोसी समेत कुछ देशों में हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन दवा का निर्यात किया जाएगा। हालांकि, देश की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन दवा के लिए मारा-मारी क्यों?
दरअसल, हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है। भारत के लिए यह बहुत पुरानी और सस्ती दवा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर्स इस दवा का इस्तेमाल एंटी वायरल के रूप में कर रहे हैं। इसी वजह से पिछले महीने सरकार ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। नासा के वैज्ञानिकों ने भी हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन दवा को कोरोना से लड़ने के लिए कारगर बताया था।

दो दिन पहले भी ट्रम्प ने भारत से बात की थी
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो दिन पहले भारत से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने भारत से मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में मददगार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की दवा उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसके बाद भारत ने अमेरिका को दवा उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन दो दिन में प्रतिबंध न हटाए जाने के बाद ट्रम्प के तेवर बदल गए।

कोरोना से अमेरिका में 10 हजार लोगों की मौत
कोरोना से अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 3 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हैं। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन कारगर साबित हो रहे हैं। ऐसे में ट्रम्प को उम्मीद है कि  हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। क्योंकि अभी तक और कोई भी दवा कोरोना को रोकने के लिए नहीं है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video