Odisha Train Accident: हादसे से कुछ देर पहले का रेल ट्रैफिक चार्ट देखें, एक्सिडेंट पर बहुत कुछ कहता है यह डायग्राम

Published : Jun 03, 2023, 06:14 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 06:23 PM IST
rail traffic chart

सार

सूत्रों की मानें तो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train) डिरेल होने के बाद पलटी और कुछ बोगियां पटरी पर बितर-बितर हो गईं। यह बोगियां पहले मालवाहक ट्रेन से टकराईं फिर सुपरफास्ट ट्रेन भी आ गई।

Odisha Train Accident. ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे से पहले का रेल ट्रैफिक चार्ट बहुत कुछ कहता है। भारतीय रेल का सिस्टम ऑफ ट्रैकिंग रेल ट्रैफिक इस हादसे के वक्त की पूरी कहानी बयां कर रहा है। इस भीषण हादसे में 280 लोग मारे गए हैं और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया है।

ओडिशा ट्रेन हादसे से पहले का रेल ट्रैफिक चार्ट

ओडिशा ट्रेन हादसे से पहले का रेल ट्रैफिक चार्ट यानि यार्ड ले आउट में घटना से कुछ देर पहले तीनों ट्रनों की पोजीशन दिखा रहा है। इस डायग्राम में अप लाइन और डाउन लाइन की स्थिति क्लियर नजर आ रही है। चार्ट में दिख रहा है कि मिडिल लाइन यानि अप लाइन जिस पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही है। वहीं डाउन लाइन पर भी एक ट्रेन दिख रही है, जो कि बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट है। यही ट्रेन कोरोमंडल की डिरेल हुई डिब्बों से जाकर टकराती है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने के बाद गुड्स ट्रेन से टकरा जाती है। वहीं सुपरफास्ट इन डिरेल हुए कोचों के उपर चढ़ जाती है, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा सामने आया।

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर रेल एक्सपर्ट्स का बयान

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर अभी अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। कुछ रेल एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन पर सीधे जाकर गुड्स ट्रेन से टकरा गई। क्योंकि विजुअल्स में यह साफ देखा जा सकता है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन का गुड्स ट्रेन पर सामने से चढ़ा हुआ दिख रहा। इसका मतलब साफ है कि यह भिड़ंत आमने-सामने हुई है। यह लूप लाइन मेन रेलवे ट्रैक को डिवाइड करता है और कुछ दूर के बाद यह मेनलाइन से मिल जाती है। इसलिए इसमें मैकेनिकल और ह्यूमन एरर की जांच हो सकती है।

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में आर्थिक मदद

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी वजह हो, इसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। रेल मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और आंशिक रुप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: हादसे में सुरक्षित बचे 4 लोगों ने बताया आंखों देखा हाल, कहा- 'हम खड़े थे, इसलिए बच गए'

PREV

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी के चैलेंज पर अमित शाह का करारा जवाब
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा