रेल कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिलेगा 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस

रेलवे कर्मचारियों के घरों में दशहरा (Dussehra) में ही दीपावली मनेगी। उन्हें रेलवे की ओर से 78 दिन के वेतन जितना बोनस मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस (Productivity Linked Bonus) का भुगतान करने की मंजूरी दी है। रेल मंत्रालय ने कहा कि दशहरे की छुट्टियों से पहले बोनस का भुगतान होगा। इससे लगभग 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को लाभ होगा। 

रेलवे मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रेल कर्मचारियों ने यात्री और माल सेवाओं के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिला है। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के समय रेलवे कर्मचारियों ने आवश्यक वस्तुएं जैसे भोजन, उर्वरक, कोयला और अन्य सामान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की।

Latest Videos

बोनस से रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन
रेलवे ने कहा कि पिछले तीन साल में उसने माल ढुलाई में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके चलते 2022-23 में रेलवे ने महामारी के कारण बाधित आमदनी में सुधार की दिशा में गति प्राप्त की। वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 184 मिलियन टन माल ढुलाई की। यह अब तक का सबसे अधिक है। बोनस का भुगतान प्रोत्साहन के लिए किया जा रहा है। इससे रेलवे कर्मचारी अपनी उत्पादकता में सुधार करने और रेलवे ग्राहकों के लिए सुरक्षा, गति और सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित होंगे। बोनस भुगतान से त्योहारी सीजन में अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, लोगों के की खादी खरीदने की अपील

1,832 करोड़ होंगे खर्च
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस के भुगतान करने में 1,832.09 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बोनस भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना 7,000 रुपए प्रति माह से शुरू होगी। रेलवे कर्मचारियों को अधिकतम 17,951 रुपए का बोनस मिलेगा।

यह भी पढ़ें- हर भारतीय का जीवन बदल देगी 5G तकनीक, स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी मिलेगा लाभ: राजीव चंद्रशेखर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts