ट्रेनों (Train) के जनरल कोच (General coach ) में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए रेलवे (Railway) अच्छी खबर लाया है। रेल मंत्रालय ऐसी ट्रेनों के जनरल कोचों को रिटायर कर एसी कोच (AC coach) लगाने जा रहा है। इन कोचों में सफर बेहद आसान होगा।
नई दिल्ली। ट्रेनों में जनरल क्लास वाले नॉल एसी कोच (General Class Train coach) जल्द ही रिटायर हो जाएंगे। दरअसल, रेलवे लंबी दूरी वाली सभी ट्रेनों के जनरल कोचों को AC में तब्दील करने जा रहा है। ये कोच सुपरफास्ट ट्रेनों (Superfast Train) में लगाए जाएंगे। रेल मंत्रालय लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह कदम उठाने जा रहा है। ये नए इकोनॉमी एसी कोच (Econoy Ac Coach) नए रेलवे ट्रैक पर 130 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम होंगे। अगले महीने से ही कुछ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें स्लीपर कोच के किराए में सफर कर सकेंगे। ये कोच पंजाब के कपूरथला की रेलवे कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं।
नए एसी जनरल कोच V/S पुराने नॉन एसी जनरल कोच
नए AC Coach : 125 यात्री सफर कर सकेंगे जनरल एसी सेकंड क्लास कोच में।
पुराने Non AC Coach में 100 यात्री सफर कर पाते हैं।
नए AC Coach : 2.24 करोड़ रुपए आएगी एक जनरल एसी कोच बनाने में।
नए AC Coach : 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे नए जनरल कोच।
पुराने Non AC Coach : जनरल कोच की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे है।
नए AC Coach : रिजर्व सीटों वाले सेंसरयुक्त ऑटोमैटिक खुलने- बंद होने वाले दरवाजों से लैस होंगे।
पुराने Non AC Coach : मैनुअल दरवाजे हैं। बड़ी संख्या में लोग इनके दरवाजों पर बैठकर सफर करते हैं, जिससे हादसे होते हैं।
लंबी दूरी के यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
देश में तमाम ट्रेनें ऐसी हैं, जो 1,000 किमी तक या उससे लंबी यात्रा करवाती हैं। ऐसी ट्रेनों में बड़ी संख्या में कामगार जनरल टिकट पर लंबी यात्रा करते हैं। जनरल टिकट वाले एयरकंडीशंड कोच उपलब्ध होने से उन कामगारों का सफर आसान होगा, जो एसी कोच में सफर करने के लिए महंगी टिकट नहीं खरीद सकते हैं।
इकोनॉमी एसी-थ्री सुविधा हाल में हुई शुरू
6 सितंबर 2021 को ही रेलवे ने इकोनॉमी क्लास में एसी थ्री टियर सुविधा वाली यात्रा शुरू की थी। यह अभी कुछ ट्रेनों में लगाए गए हैं। इनका किराया सामान्य एसी थ्री कोच से कुछ सस्ता है।
यह भी पढ़ें
Pfizer की मदद से दवा कंपनियां बनाएंगी Covid Pill, गरीब देशों को होगा फायदा
Construction Company के मजदूर के पास Gold की दो बिस्किट बरामद, वजन जान रह जाएंगे हैरान