
चेन्नई. उत्तर पूर्वी मानसून ने गुरूवार को भारत के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक दे दी है। गुरुवार तड़के तमिलनाडु के कईं जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। चेन्नई के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश से शहर लबालब हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई में पिछले छह सालों की सबसे ज्यादा बारिश एक ही दिन में दर्ज की गई है। कई घंटों तक चली बारिश के बाद शहर के कईं इलाकों और सड़कों पर पानी जमा हो गया। यहां तक कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है।
चेन्नई में तेज बारिश के चलते एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया।
इन दो शहरों में हुई ज्यादा बारिश
राजधानी चेन्नई के अलावा तमिलनाडु के दो शहरों नुंगाबक्कम और मीनाबक्कम में सबसे ज्यादा क्रमश: 133.4 और 58.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। दरअसल, बुधवार को ही बुधवार को ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि उत्तर पूर्वी मानसून देश के दक्षिणी इलाकों में आ गया है, जिसमें तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। बुधवार के अपने अलर्ट में मौसम विभाग ने अगले दिन गुरुवार के लिए चेन्नई के ऊपर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया था।
सड़कों पर पानी भरने से वाहन भी डूब गए।
बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने विदा ली
दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार बुधवार को देश से विदा हो गया। यह अपनी सामान्य तिथि के 13 दिन बाद वापस गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी मॉनसून की शुरुआत हो गई है जिसके चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के हिस्सों, कर्नाटक और केरल में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान बारिश होती है। बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में एक चक्रवाती दौर बना हुआ है।
चेन्नई में ज्यादातर सड़कों पर यूं नजारा दिखा।
विभाग ने इसके प्रभाव के चलते केरल, माहे, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले पांच दिनों के दौरान सामान्य गरज के साथ छिटपुट बारिश और बिजली चमकने की आशंका है। साथ ही अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु में जबकि अगले 24 घंटे में दक्षिण केरल के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.