
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारतीय सेना आजादी के बाद से इस देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए कई चुनौतियों का सामना करने में सफल रही है। आतंकवाद, उग्रवाद या किसी बाहरी हमले की समस्या हो, सेना ने उन खतरों को बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सरकार नहीं छोड़ेगी कोई कसर
राजनाथ सिंह ने कहा, रक्षा मंत्रालय सुधारों के साथ सेना की सुविधा और सभी क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने सशस्त्र बलों की भुजाओं को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।