MP-MLA को सैलरी तो प्रधान-मेयर को क्यों नहीं? राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन ने उठाया सबसे बड़ा जमीनी सवाल-Watch Video

राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने ग्राम प्रधानों से लेकर नगर निगम के महापौरों तक सभी जनप्रतिनिधियों को वेतन, भत्ता और पेंशन दिए जाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए संविधान संशोधन करने को कहा है।

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को शून्यकाल में ग्राम प्रधानों से लेकर नगर निगम के महापौरों तक संवैधानिक और वैधानिक रूप में वेतन, भत्ता और पेंशन दिए जाने का विषय उठाया। उन्होंने संविधान संशोधन कर इसकी व्यवस्था करने की मांग की।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन प्राप्त करना जनप्रतिनिधियों सहित सभी नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भारत में जनप्रतिनिधियों को दो वर्ग बना दिए गए हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मंत्री, सांसद और विधायकों को संवैधानिक प्रावधानों के तहत कानून बनाकर वेतन, भत्ते तथा पेंशन की व्यवस्था की गई है।

Latest Videos

 

 

उन्होंने कहा कि दुखद है कि ग्राम प्रधानों से लेकर नगर निगमों के महापौर तक किसी के लिए भी संवैधानिक रूप से वेतन, भत्ते और पेंशन की व्यवस्था नहीं की गई है। 1991-92 में संविधान के 73-74वें संशोधन का ढ़िंढ़ोरा तो बहुत पीटा गया, तथाकथित रूप से अधिकार भी दिए गए, लेकिन जनप्रतिनिधियों को आर्थिक सशक्तिकरण नहीं किया गया। आज लाखों की संख्या में जनप्रतिनिधि राज्य के मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेसी की कृपा पर निर्भर हैं। जो अन्य जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकार हैं, वह इन जमीनी स्तर के जनप्रतिनिधियों के लिए ब्यूरोक्रेसी की दया पर निर्भर हैं। यह राजनीतिक रूप से उन्हें कमजोर करती है।

यह भी पढ़ें- Global Technology Summit 2023: रक्षा मंत्री बोले- जंग में गेम चेंजर की भूमिका निभा रही टेक्नोलॉजी

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा, " आखिर जनप्रतिनिधियों के साथ यह सौतेला व्यवहार सरकार ने क्यों किया? क्या इन जनप्रतिनिधियों को अपने माता-पिता की देखरेख नहीं करनी होती है? क्या उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा के लिए धन की जरूरत नहीं होती है? जो अपने माता-पिता और बच्चों के लिए ईमानदार नहीं होगा वो नागरिकों के लिए कैसे ईमानदार हो सकता है? जनप्रतिनिधि होने के कारण उनके खर्च बहुत बढ़ जाते हैं और आमदनी शून्य होती है। ये मजबूरी उन्हें भ्रष्टाचार की ओर धकेलती है।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में दरार, बैठक से दूर रह सकते हैं नीतीश-अखिलेश

डॉ. अग्रवाल ने कहा, “जनप्रतिनिधियों के साथ यह दोहरा और सौतेला आचरण समाप्त होना चाहिए। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेसी की कृपा के हवाले करने की जगह पर सरकार संविधान के 73-74वें संशोधन को फिर से संशोधित करे और संवैधानिक रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के लिए संवैधानिक अधिकार के रूप में वेतन, भत्त तथा पेंशन की व्यवस्था करें।”

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय