Rakesh Jhunjhunwala की Akasa Air ने दिए 72 बोइंग के 9 बिलियन डॉलर में आर्डर, भारत में एयरलाइन को मिली मंजूरी

झुनझुनवाला, जिन्हें "भारत के वारेन बफेट" (India's Warren Buffett) के रूप में जाना जाता है, 260.7 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक नई लो-कॉस्‍ट एयरलाइन वेंचर (low cost airline venture) की शुरुआत करने जा रहे हैं।

दुबई। अकासा एयर (Akasa Air) ने मंगलवार को 72 बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों (737 MAX jets) का ऑर्डर दिया। इन विमानों की कीमत करीब 9 बिलियन डॉलर है। इनमें 2 वैरिएंट 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल हैं। दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की अकासा एयरलाइन को हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) जारी हुआ है। 

कम लागत वाली एयरलाइन को अक्टूबर में परिचालन शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से प्रारंभिक मंजूरी मिली और अगले साल उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एयरलाइन के जरिए भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा कराने का लक्ष्‍य है। बोइंग का कहना है, अकासा एयरलाइन को एयर ऑपरेटिंग परमिट लेने और कॉमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए  पहली डिलीवरी 2022 तक शुरू हो सकती है। 

Latest Videos

नई लो-कॉस्‍ट एयरलाइन में होगी 40% हिस्‍सेदारी

झुनझुनवाला, जिन्हें "भारत के वारेन बफेट" (India's Warren Buffett) के रूप में जाना जाता है, 260.7 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक नई लो-कॉस्‍ट एयरलाइन वेंचर (low cost airline venture) की शुरुआत करने जा रहे हैं। नई एयरलाइन में झुनझुनवाला की 40 प्रतिशत हिस्‍सेदारी होगी। 
झुनझुनवाला को स्‍थानीय उद्यमियों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है और वह पहले भी एविएशन इंडस्‍ट्री में छोटा निवेश कर चुके हैं। स्‍पाइसजेट में उनके पास 1 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है और जेट एयरवेज में भी उनकी एक प्रतिशत हिस्‍सेदारी है, जो 2019 से बंद पड़ी है। झुनझुनवाला ने भारतीय बाजारों में अपना विश्‍वास जताते हुए कहा है कि भारत में तेजी आगे भी जारी रहेगी और भारत में मुद्रास्‍फीति की चिंता अल्‍पकालिक है।

बोइंग भारत में हावी

बोइंग (Boeing) 51 विमानों के साथ भारत के व्यापक बाजार पर हावी है। हालांकि, किराया को लेकर प्रतिस्पर्धा और उच्च लागत के कारण 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस और 2019 में जेट एयरवेज से कई चुनौतियां मिली। कंसल्टेंसी CAPA इंडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि 2018 में जेट के पतन के बाद भारत के 570 नैरो-बॉडी विमानों में बोइंग की हिस्सेदारी 35% से गिरकर 18% हो गई। वर्तमान में, स्पाइसजेट देश में मैक्स विमानों के लिए एकमात्र ग्राहक है।

यह भी पढ़ें:

West Bengal विधानसभा में केंद्र के विरोध में एक और प्रस्ताव: BSF jurisdiction बढ़ाने के खिलाफ बिल पेश

Money Laundering case: ईडी ने किया बिजनेस टाइकून Lalit Goyal को arrest, पेंडोरा पेपर्स लीक में था नाम

China बना दुनिया का सबसे अमीर देश: America से 30 बिलियन डॉलर अधिक, India से नौ गुना संपत्ति ज्यादा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'