22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पीएम मोदी बोले- 'जय सियाराम'

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Praan Pratishtha) की तारीफ तय हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है।

 

Ram Mandir Praan Pratishtha. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Praan Pratishtha) की तारीफ तय हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी और पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सबसे पहले एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने खबर कंफर्म की है, हमारे नेटवर्क ने अगस्त 2023 में ही बता दिया था कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 14-24 जनवरी 2024 के बीच हो सकती है। अब इस पर मुहर लग गई है कि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को तय कर दिया गया है।

 

Latest Videos

 

Ram Mandir Praan Pratishtha: 22 जनवरी को शुभ मूहुर्त

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है। जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस प्रतिनिधिमंडल में उडुपी, कर्नाटक के पीठाधीश्वर जगतगुरु माधवाचार्य, स्वामी गोविंददेव गिरि और नृपेंद्र मिश्र शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को एक बार फिर से अयोध्या के लिए आमंत्रित किया, जिस पीएम मोदी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी 2024 को अयोध्य में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

 

Ram Mandir Praan Pratishtha: गैर-राजनीतिक होगा मुख्य कार्यक्रम

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के चंपक राय ने बताया कि जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके अलावा देश के प्रमुख साधु-संत और अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। चंपक राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखने का प्रयास किया जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा, न ही कोई सार्वजनिक मीटिंग होगी। ट्रस्ट ने समारोह के लिए 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक हिंदू धार्मिक नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें

अयोध्या: 22 जनवरी को भव्य राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा, 22-24 जनवरी तक रामनगरी में रहेंगे PM मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts