Ram Navami clashes: बंगाल में जिन जगहों पर धारा 144 वहां से नहीं निकलेगी हनुमान जयंती की शोभायात्रा, HC ने कहा- तैनात करें सेंट्रल फोर्स

Published : Apr 05, 2023, 01:50 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 03:26 PM IST
Calcutta High Court order

सार

कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जिन जगहों पर धारा 144 लागू है वहां से हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह हनुमान जयंती के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की मांग करे। 

कोलकाता। राम नवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हिंसा (Ram Navami clashes) हुई थी। इसके चलते प्रभावित इलाके में धारा 144 लगाई गई थी।

धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जिन जगहों पर धारा 144 लागू है वहां से हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह हनुमान जयंती के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की मांग करे।

हनुमान जयंती के जुलूसों के लिए तैनात करें सेंट्रल फोर्स
हाईकोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार को आदेश दिया कि जरूरत पड़ने पर हनुमान जयंती के जुलूसों के लिए राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में धारा 144 लागू है वहां हनुमान जयंती का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा

कोर्ट ने कहा- हनुमान जयंती पर बयान देने से परहेज करें नेता
ममता बनर्जी की सरकार ने हाल ही में शिबपुर और रिशरा में भड़की हिंसा पर कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आने वाले हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस हावड़ा और हुगली में रूट मार्च निकाले ताकि इन दोनों जिलों में हुई हिंसा के बाद लोगों में विश्वास की बहाली हो सके। कोर्ट ने राजनीतिक दलों के नेताओं को हनुमान जयंती पर कोई भी बयान देने से परहेज बरतने के लिए कहा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह हनुमान जयंती के मद्देनजर शांति सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती का अनुरोध कर सकती है।

हुगली में रविवार को हुई थी हिंसा
हुगली में रविवार शाम को रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट बंद कर दिया गया। रिशरा में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में भाजपा विधायक बिमन घोष घायल हो गए थे। 30 मार्च को हावड़ा में रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और दुकानों में तोड़फोड़ की थी।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था केरल ट्रेन हमले का आरोपी, हथकड़ी लेकर पहुंची पुलिस, भागने की कोशिश रही नाकाम

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकारें कानून-व्यवस्था बनाए रखने और त्यौहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए निगरानी सुनिश्चित करें। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाए। गृह मंत्रालय ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की थी और हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें- एक दिन में मिले कोरोना के 4,435 नए मामले, टूटा 163 दिन का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 15 की मौत

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग