कुछ मीठा हो जाय! दुनिया को रास आई रस मलाई, काजू कतली के साथ बनी वर्ल्ड की टॉप डिजर्ट

भारतीय मिठाई रस मलाई (Ras Malai) और काजू कतली (Kaju Katli) को दुनिया की सबसे बेस्ट मिठाई (Best Desserts) माना गया है। हाल ही में जारी वर्ल्ड के 50 बेस्ट डिजर्ट्स में से रस मलाई और काजू कतली को स्थान मिला है।

 

Ras Malai-Kaju Katli. भारतीय मिठाई रस मलाई (Ras Malai) और काजू कतली (Kaju Katli) को दुनिया की सबसे बेस्ट मिठाई (Best Desserts) माना गया है। हाल ही में जारी वर्ल्ड के 50 बेस्ट डिजर्ट्स में से रस मलाई और काजू कतली को स्थान मिला है। यह दोनों मिठाईयां भारतीय परंपरागत मिठाई का सिंबल हैं और हर त्योहार पर यह मिठाईयां भारतीय घरों की शोभा बढ़ाती हैं।

भारतीय मिठाईयां की वैश्विक पहचान

Latest Videos

यह खबर सचमुच में मुंह मीठा करने वाली है क्योंकि भारतीय मिठाईयों को वैश्विक पहचान मिली है। भारतीय मिठाई रसमलाई और काजू कतली बरफी को टॉप बेस्ट डिजर्स इन द वर्ल्ड माना गया है। यह लिस्ट टेस्ट एटलस जो कि पूरे वर्ल्ड में खानपान के अनुभवों की ऑनलाइन गाइड है, द्वारा तैयार की गई है। टेस्ट एटलस के मुताबिक भारतीय मिठाई रसमलाई को 31वां नंबर मिला है। यह मिठाई सफेद क्रीम, चीनी, दूथ, कार्डमॉम फ्लेवर, पनीर चीज के साथ तैयार की जाती है। यह पश्चिम बंगाल की पहचान है और पूरे देश में इससे सॉफ्ट मिठाई मिलना मुश्किल है। भारतीय घरों में हर त्योहार पर रसमलाई जरूर आती है। यह रस और मलाई दो शब्दों से मिलकर बना है।

काजू कतली को मिली 41वीं रैंकिंग

भारतीय मिठाई रसमलाई के अलावा काजू कतली को भी वर्ल्ड के टॉप डिजर्ट्स में 41वां स्थान मिला है। यह फेस्टिव सीजन की सबसे खास मिठाई है। इसे काजू कतली बरफी के नाम से जाना जाता है। यह भारतीय परंपरागत मिठाई है और इसे डायमंड शेप में तैयार किया जाता है। काजू की मात्रा इस मिठाई की खास पहचान है। इसमें काजू नट्स, चीनी, कॉर्डमॉम पावडर और घी बटर का प्रयोग किया जाता है। इसे सिल्वर फ्वायल में लपेटा जाता है जो कि भारतीय मिठाईयों की लग्जरियस परंपरा को दर्शाता है। काजू कतली बेहद पतली और हल्की होती है। साथ ही इसमें चीनी की मात्रा बेहद कम होती है जिसकी वजह से सभी लोग इस मिठाई को पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने किया 3 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, कहा-'नई ऊंचाइयां छू रहा भारत-बांग्लादेश संबंध'

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी