Delhi Gangster Arrest: कौन है राशिद केबलबाला? जो अजरबैजान में हुआ अरेस्ट, भारत लाने की तैयारी

Published : Oct 12, 2025, 06:41 AM IST
Azerbaijan Baku Airport Arrest Delhi Gangster Rashid Cablewala

सार

Rashid Cablewala Arrest: दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर राशिद केबलवाला अजरबैजान के बाकू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ। वह हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा और कई डबल मर्डर केस का आरोपी है। एजेंसियां अब उसे भारत लाने की तैयारी में हैं।

Rashid Cablewala Arrest Azerbaijan Baku Airport: दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर राशिद केबलवाला आखिरकार विदेशी धरती पर पकड़ में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, राशिद को अजरबैजान की राजधानी बाकू के हैदर अलीयेव अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह तुर्की के इस्तांबुल शहर से बाकू पहुंचा था और इमिग्रेशन जांच के दौरान अधिकारियों को उसके यात्रा दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली। इसी के बाद राशिद को डिटेन कर लिया गया। भारतीय खुफिया एजेंसियां अब उसकी वापसी (एक्सट्राडिशन) की प्रक्रिया में जुटी हैं। माना जा रहा है कि यह भारत के लिए बड़ी सफलता साबित हो सकती है क्योंकि राशिद पिछले कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

कौन है राशिद केबलवाला?

राशिद केबलवाला दिल्ली के हाशिम बाबा गैंग का बेहद भरोसेमंद और करीबी साथी है। हाशिम बाबा इस समय जेल में बंद है और उसकी गैरमौजूदगी में राशिद ही गैंग का संचालन कर रहा था। पुलिस के अनुसार, राशिद का नाम लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है। दोनों गैंगों के बीच पैसों और सुपारी किलिंग से जुड़े कई डील्स के एंगल सामने आ चुके हैं।

तुर्की से भागकर अजरबैजान पहुंचा-पर बच नहीं सका

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से फरार होने के बाद राशिद पहले तुर्की के इस्तांबुल में छिपा हुआ था। वहां से उसने अजरबैजान का रुख किया ताकि एजेंसियों की नज़र से बच सके। लेकिन जैसे ही वह बाकू एयरपोर्ट पहुंचा, इमिग्रेशन टीम ने उसके डॉक्युमेंट्स में विसंगतियां पकड़ लीं और उसे वहीं हिरासत में ले लिया।

दिल्ली की कई हत्याओं में नाम आया सामने

राशिद केबलवाला का नाम पिछले कुछ सालों में दिल्ली की कई बड़ी वारदातों से जुड़ चुका है।

  • सितंबर 2024: ग्रेटर कैलाश-1 में व्यापारी नादिर शाह की हत्या में उसका नाम सामने आया।
  • अक्टूबर 2024: दिवाली की रात पूर्वी दिल्ली में दोहरे मर्डर केस का आरोप भी उसी पर लगा।
  • दिसंबर 2024: कृष्णा नगर में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के बाद वह पूरी तरह से फरार हो गया।

इन घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे “मोस्ट वांटेड” लिस्ट में शामिल कर लिया था।

क्या हत्याओं का बदला ले रहा था राशिद?

राशिद केबलवाला ने दिसंबर 2024 में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जैन की हत्या, उसी इलाके में हुई दो अन्य हत्याओं का बदला थी। उसने कहा था कि असली निशाना कोई और था-विराट नाम का व्यक्ति, लेकिन गलती से सुनील जैन को मार दिया गया। हालांकि, उसने अपनी सीधी संलिप्तता से इनकार किया था। यह बयान पुलिस की जांच में नया मोड़ लेकर आया था।

अब क्या होगा अगला कदम?

भारतीय एजेंसियां अब अजरबैजान के साथ एक्सट्राडिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही राशिद को भारत लाकर पूछताछ की जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो दिल्ली के कई पुराने गैंगवार मामलों की परतें खुल सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा
IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन