
Sergio Gor Meets PM Modi: अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों के बीच डिफेंस, ट्रेड और टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान गोर ने प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में अपनी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक साइन की हुई फोटो भेंट की, जिस पर ट्रंप ने लिखा था, 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट' 'मतलब प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं।'
पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका के कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप (Comprehensive Global Strategic Partnership) को और मजबूती मिलेगी।'
मुलाकात के बाद सर्जियो गोर ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को एक महान और खास दोस्त मानते हैं। हमने रक्षा, व्यापार और तकनीक पर चर्चा की। साथ ही, क्रिटिकल मिनरल्स (Critical Minerals) के महत्व पर भी बात हुई, जो दोनों देशों के लिए अहम हैं। गोर ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ रिश्ते को अमेरिका बेहद महत्व देता है और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा दिख रही है।
पीएम मोदी से मिलने से पहले सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। इन बैठकों में भी द्विपक्षीय सहयोग, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर बातचीत हुई।
अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाने के बाद से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त ड्यूटी भी लगा दी है। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्रवाई अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत है। हालांकि हाल ही में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई फोन बातचीत के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश ट्रेड नेगोशिएशन (Trade Negotiation) में सकारात्मक प्रगति कर सकते हैं। दोनों देशों ने ट्रेड डील पर वार्ता फिर शुरू कर दी है, हालांकि अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुंचना बाकी है।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते पर ट्रंप और नेतन्याहू को दी बधाई, इन मुद्दों पर भी की चर्चा
इसे भी पढ़ें- अगर गाजा में शांति हो सकती है, तो रूस-यूक्रेन में क्यों नहीं- जेलेंस्की