डिजिटल पेमेंट करें और सुरक्षित रहें, RBI गवर्नर ने बताया कोरोना को फैलने से रोकने का तरीका

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन में आ रहीं समस्याओं को कम करने के लिए आरबीआई ने पिछले दिनों कई बड़े ऐलान भी किए। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन में आ रहीं समस्याओं को कम करने के लिए आरबीआई ने पिछले दिनों कई बड़े ऐलान भी किए। अब आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों को कोरोना से जंग जीतने का फॉर्मूला बताया है।  
 
शक्तिकांत दास ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने डिजिटल लेन-देन करने की अपील की है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस हर तरह से भारत से लिए बड़ा संकट है। इसके बचाव के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना जरूरी है। 
 


घर पर सुरक्षित रहें- गवर्नर दास
उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग घर पर रहे और जरूरत पड़ने पर डिजिटल पेमेंट करें। सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य मोबाइल ऐप से डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

उन्होंने लोगों से करेंसी का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। दास ने कहा, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अन्य तरीके अपनाएं। करेंसी लेन देन करते वक्त आप एक दूसरे के संपर्क में आएंगे। इससे कोरोना के बढ़ने का डर है। डिजिटल लेन-देन आसान, सुरक्षित और फायदेमंद है। आरबीआई ने एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और बीबीपीएस फंड ट्रांसफर की सुविधा 24 घंटे शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP