Republic Day weather alert:दिल्ली में परेड के दौरान आसमां पर छाये रहेंगे बादल, जानिए अपने प्रदेश का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग(IMD)कल(26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस पर कई राज्यों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में ओले भी गिर सकते हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हल्के बादल छाये रहेंगे। हल्की बारिश का भी अलर्ट है। आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर मौसम का मिजाज...

नई दिल्ली.  दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत को अगले 5 दिनों तक सर्दी से निजात नहीं मिलेगी। हालांकि यह अच्छी बात है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के बाद ही शीतलहर चलने की आशंका है। लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि जब राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा होगा, तब आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे। हल्का कोहरा भी रह सकता है। दिल्ली में 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री और अधिकतम 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हल्की बारिश भी संभावित है। (तस्वीरें 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल की हैं, फोटो क्रेडिट-PTI)

जानिए कैसा रहेगा मौसम
IMD के सीनयर वैज्ञानिक आरके जेनामिण के अनुसार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। हालांकि इससे दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में अगले 5 दिनों तक टेम्परेचर में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश: यहां 23 जनवरी से ही मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी भारत का हाल: मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में सुबह और रात को हल्की धुंध छाये रहने का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावन जताई है।

बिहार: बिहार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे के मुताबिक, 25 जनवरी से मौसम खराब रहने की आशंका है। हालांकि 26 जनवरी से पर्वतीय प्रदेशों में मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी हवाओं का प्रवाह बढ़ेगा। इससे न्यूनतम तापमान गिरेगा। बिहार के बारे में कहा जा रहा है कि 25 से 29 जनवरी तक अधिकतम तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच। यहां कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के कारण यहां सर्दी फिलहाल कम नहीं होगी। अगले 2-3 दिनों में शीतलहर और बढ़ सकती है। यानी जनवरी के आखिर तक सर्दी से छुटकारा मुममिन नहीं।

यह भी पढ़ें
Weather Report: पूरी जनवरी तक रहेगा सर्दी का सितम, जानिए देश के मौसम का मिजाज
BSF ने तोड़ी आतंकवादियों की कमर, 2021 में J&K से बड़ी मात्रा में हथियार और ड्रग्स की खेप पकड़ी
Beating Retreat Ceremony: एक हजार मेड इन इंडिया ड्रोन्स के साथ किया बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल, 29 को होगा शो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar