Railway Inquiry: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 नवंबर तक रोज 6 घंटे बंद रहेगा रेलवे का ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम

Published : Nov 15, 2021, 08:43 AM ISTUpdated : Nov 15, 2021, 08:48 AM IST
Railway Inquiry: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 नवंबर तक रोज 6 घंटे बंद रहेगा रेलवे का ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम

सार

कोरोना महामारी(corona pandemic) के चलते बंद पड़ीं सभी सामान्य ट्रेनें फिर से संचालित होने जा रही हैं। सामान्य ट्रेनों की शुरुआत के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में यह सिस्टम 21 नवंबर तक रोज 6 घंटे बंद रहेगा। यानी इस दौरान ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं करा सकेंगे।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी(corona pandemic) को फैलने से रोकने रेलवे ने सामान्य ट्रेनें बंद कर रखी थीं। इनकी जगह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। कोरोना मामलों में कमी आने के बाद अब रेलवे फिर से सामान्य ट्रेनें शुरू कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम(Online Passenger Reservation System) अपडेट किया जा रहा है। लिहाजा 21 नवंबर तक रोज 6 घंटे PRS बंदर रहेगा। रेलवे सिस्टम से जुड़ा डाटा अपग्रेट कर रहा है। इसमें नई ट्रेनों के नंबर अपडेट करना है।

इस समय नहीं करा सकेंगे ऑनलाइन रिजर्वेशन
रेलवे रात 11.30 बजे से अगले दिन सुबह 5.30 बजे तक सिस्टम अपडेट करने के कारण उसे बंद रखेगा। यानी इस दौरान यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन, करंट बुकिंग, टिकट रद्द करने और इन्क्वायरी जैसी सर्विस नहीं मिलेंगी। बता दें कि कोरोना काल में सामान्य ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। स्पेशल ट्रेनों का किराया 30 फीसदी अधिक लिया जा रहा था। अब सामान्य ट्रेनें फिर से संचालित होने से किराया अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगा। यानी अब यात्रियों को 30 प्रतिशत अधिक किराया नहीं देना होगा। हालांकि यात्रियों को अभी भी बेडरोल और भोजन नहीं मिलेगा।

पूछताछ सेवाएं जारी रहेंगी
रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस दौरान पीआरएस सेवाओं को छोड़कर 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं जारी रहेंगी। इंडियन रेलवे ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से महामारी पूर्व टिकट दर पर वापस आने का आदेश जारी किया था। 

1700 से अधिक ट्रेनों के पुराने नंबर होंगे बहाल
रेल मंत्रालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी करके कहा है कि आगामी कुछ दिनों में पहले वाली स्थिति लागू कर दी जाएगी। रेलवे के इस फैसले से 1700 से अधिक ट्रेनें नियमित ट्रेनों की तरह फिर से पटरी पर दौंड़ेंगी। हालांकि सभी ट्रेनों में कोविड19 से नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। 

WR ने दिसंबर से फरवरी तक महाराष्ट्र, UP और गुजरात से गुजरने वालीं कई ट्रेनें कैंसल कीं
अगर आप दिसंबर से फरवरी के बीच यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने दिसंबर से फरवरी के बीच महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला सर्दियों में कोहरे और दूसरे अन्य कारणों की वजह से लिया गया है। बता दें कि रेलवे 668 विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें
Kartarpur Sahib Corridor को खुलवाने के लिए PM Modi से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल
Weather Forecast: अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र से केरल सहित 7 राज्यों में 18 नवंबर तक भारी बारिश का Alert
Air pollution: पॉल्युशन रोकने दिल्ली सरकार की कोशिशें से SC नाराज, आज दे सकता है कोई बड़ा सुझाव

 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज