सार

Indian Railways: सर्दियों के मौसम और अन्य कारणों की वजह से पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने दिसंबर से फरवरी के बीच महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली. अगर आप दिसंबर से फरवरी के बीच यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने दिसंबर से फरवरी के बीच महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला सर्दियों में कोहरे और दूसरे अन्य कारणों की वजह से लिया गया है। बता दें कि रेलवे 668 विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। 

कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है
Indian Railways ने कुछ ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट करने की बात भी कही है। वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि बांद्रा, अहमदाबाद, वलसाद, उज्जैन से गुजरने वालीं 12 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक कैंसल करने का फैसला किया है।

हालांकि कुछ ट्रेनों में सुविधाएं जोड़ीं
रेलवे ने यात्र‍ियों (Passengers) की सुव‍िधा को बढ़ावा देते हुए राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र के बीच चलने वालीं ट्रेनों में अस्‍थाई कोच जोड़े हैं। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North western Railway) ने बीकानेर-दादर-बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन में एक द्व‍ितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर जोड़ा है। वहीं, जयपुर-गोमती नगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन को एलएचबी रैक (LHB Rake)से संचालित करने का फैसला क‍िया है। बता दें इस छठ पूजा के चलते भी ट्रेनों में बड़ी भीड़ होती है।

ये ट्रेनें की गई हैं रद्द

  • ट्रेन नंबर 05068 : बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक
  • ट्रेन नंबर 05067 : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक
  • ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 09403 : अहमदाबाद-सुल्तानपुर, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक
  • ट्रेन नंबर 09404 : सुल्तानपुर-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक
  • ट्रेन नंबर 09407 : अहमदाबाद- वाराणसी, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 09408 : वाराणसी-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 09111 : वलसाद-हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 09112 : हरिद्वार-वलसाल, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक
  • ट्रेन नंबर 04309 : उज्जैन-देहरादून, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक 
  • ट्रेन नंबर 04310 : देहरादून-उज्जैन वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक 

 यह भी पढ़ें
हमीदिया में आग : NCPCR ने कहा- जांच के लिए टीम बनाएं, स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर न हो
Chennai Heavy Rain:बाढ़ में घिरे थे लोग, CM जगह-जगह जाकर खाना खिलाते रहे, देखें कुछ Emotional pictures
Chennai Heavy Rain: बाढ़ग्रस्त इलाके में घूम रहे थे मुख्यमंत्री MK Stalin, तभी आशीर्वाद लेने पहुंच गया कपल