राबर्ट वाड्रा बोले-सरकार गिराना, नेताओं को जेल भेजना या संसद से निष्कासित करना लोकतंत्र नहीं डिक्टेटरशिप, जनता सब जानती

राबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस जहां मेहनत करती है, उसे बीजेपी तोड़ने की कोशिश करती है। जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं उसे बीजेपी तोड़ने की कोशिश करती है, गिराने की कोशिश में लगी रहती है।

Robert Vadra Exclusive: प्रियंका गांधी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राबर्ट वाड्रा ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर लोकतंत्र के खात्मे और देश को तानाशाही की गिरफ्त में ले जाने का आरोप लगाया है। वाड्रा ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर कांग्रेस सरकारों को तोड़ने, नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी को जेल भेजना, संसद से निष्कासित करना या किसी पर कोई गंभीर आरोप लगा देने की राजनीति को लोकतंत्र नहीं कहते बल्कि यह डिक्टेटरशिप है।

राबर्ट वाड्रा एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दे रहे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए अपने इंटरव्यू में वाड्रा ने लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर किए जाने पर चिंता जताई। राबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस जहां मेहनत करती है, उसे बीजेपी तोड़ने की कोशिश करती है। जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं उसे बीजेपी तोड़ने की कोशिश करती है, गिराने की कोशिश में लगी रहती है। पब्लिक को पता है कि किस तरीके से या किस लालच से लोगों को तोड़ा जा रहा है। जरुर पब्लिक देख रही है, वह समझ रही है।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि पब्लिक इस चीज को पसंद नहीं कर रही है कि कहीं भी किसी की सरकार है और वह जीत कर आई है, लोगों ने उनको वोट किया है, उनको पूरा कार्यकाल पूरा करने की जरूरत है। अस्थिर करने की आवश्यकता नहीं है। वाड्रा ने कहा कि किसी भी प्रदेश में कांग्रेस या दूसरे पार्टी की सरकार हो तो उनके लीडर को आप जेल में डालोगे या संसद से बाहर निकालोगे या कोई न कोई आरोप लगाओगे उनके ऊपर। उस तरह की राजनीति में डेमोक्रेसी नहीं कहलाती है, ऐसी राजनीति डिक्टेटरशिप कहलाती है।

लोग चाहते हैं कि उनका लीडर प्रगति की बात करे, उनके दु:खों पर बात करे

वाड्रा ने कहा कि आप किसी के मैनिफेस्टो के बारे में कोई कुछ भी कहोगे लेकिन लोग नहीं ध्यान देंगे, लोग प्रगति चाहते हैं। अब लोग प्रगति की ओर देख रहे हैं। लोग चाहते हैं कि जो लीडर है, जिसके ऊपर वह ज्यादा उम्मीद करते हैं कि वो प्रगति की बात करे। जो मुश्किलें हैं लोगों की उसकी सुधार की बात करे। जो कोई छोटा सा मेनिफेस्टो है...जो कोई मेनिफेस्टो है उसकी ओर इतना जोर देना कोई उनके लिए लाभ नहीं लाएगी।

यह भी पढ़ें:

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस कैंडिटेट शशि थरूर को घेरा, पूछे 3 सवाल, कहा-क्या माफी मांगंगे?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025