
नई दिल्ली। प्रोफेसर अचिन वानाइक ने हिंदू विरोधी बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। वह बुधवार को ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत हरियाणा में 'फिलिस्तीनी वर्तमान का इतिहास और राजनीति' विषय पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा संघर्ष में भारत के रुख को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया। अचिन अंतरराष्ट्रीय संबंधों के रिटायर प्रोफेसर और दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख हैं।
भाजपा नेताओं ने अचिन वानाइक के वीडियो शेयर किए हैं। आरोप लगाया गया है कि अचिन ने फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ एकजुटता के नाम पर यहूदी विरोधी और हिंदू विरोधी बातें की। अचिन ने दावा किया कि हिंदू स्वाभाविक रूप से इस्लामोफोबिक हैं, लेकिन यहूदी नहीं।
अचिन ने कहा- मुस्लिम विरोधी है हिंदुत्व
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में अचिन कहते हैं जायोनीवाद मुस्लिम विरोधी नहीं है। यह फिलिस्तीनी विरोधी है, लेकिन मौजूदा इस्लामोफोबिया का सहारा लेकर खुश है। हिंदुत्व मूल रूप से और बुनियादी तौर पर मुस्लिम विरोधी है।"
यह भी पढ़ें- हमास के आतंकी ने सुनाई खौफनाक कहानी, बच्चे के रोने की आवाज सुन की फायरिंग, देखें वीडियो
अचिन बोले- हिंदू धर्म को सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक मानना गलत
अचिन ने इस धारणा के खिलाफ भी तर्क दिया कि हिंदू भारत के मूल निवासी हैं। उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म को सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक मानने की धारणा गलत है। पुरातात्विक और वैज्ञानिक साक्ष्य से पता चलता है कि वैदिक सभ्यताएं वेदों के उद्भव से लगभग 2000 साल पुरानी हैं। इसलिए अब आपको सरस्वती घाटी सभ्यता के बारे में बात करनी होगी।"
यह भी पढ़ें- हमास ने दी फिर से 7 अक्टूबर जैसा नरसंहार करने की धमकी, कहा- इजरायल का विनाश अंतिम लक्ष्य, देखें वीडियो
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अचिन के व्याख्यान का पूरा वीडियो उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक क्लिप से ऐसा लगता है कि वह हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई को आतंकवाद बता रहे थे। उन्होंने कहा कि चुन-चुनकर कहा जाता है कि 'हमारे सैनिकों को मारना आतंकवाद है लेकिन उनके सैनिकों को मारना आतंकवाद नहीं है।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.