रोजगार मेला: PM मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, बोले- ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा प्रज्ञान रोवर

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर पीएम ने कहा कि चंद्रयान-3 का प्रज्ञान रोवर ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को रोजगार मेला (Rozgar Mela) में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए भर्ती हुए युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा, "इस बार रोजगार मेले का आयोजन ऐसे माहौल में हो रहा है जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।"

उन्होंने कहा, "बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो। फूड से लेकर फार्मा तक, स्पेस से लेकर स्टार्टअप तक, जब हर सेक्टर आगे बढ़ेगा तब अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी।"

Latest Videos

दुनिया के बाजार में बढ़ रही भारतीय सामानों की डिमांड
पीएम ने कहा, "पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया। ये संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामानों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वोकल फॉर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्यूफैक्चरिंग भी बढ़ी है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं।"

प्रधानमंत्री जनधन योजना ने रोजगार निर्माण में निभाई बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री जनधन योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। 9 साल पहले आज के ही दिन प्रधानमंत्री जनधन योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।"

यह भी पढ़ें- B20 Summit में बोले PM- अविश्वास के माहौल में विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत, हमारे पास है दुनिया का सबसे युवा टैलेंट 

रोजगार मेला का आयोजन पूरे देश में 45 जगहों पर किया गया। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती की गई।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा