जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं को भगाने टार्गेट किलिंग के बीच खीर भवानी मेले को लेकर सामने आई ये चौंकाने वाली बात

जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग( targeted killings) के जरिये गैर कश्मीरियों; खासकर हिंदुओं में डर पैदा किया जा रहा है। 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में बाधा डालने की कोशिशों के बीच अब प्रसिद्ध खीर भवानी( Mela Kheer Bhawani) मेले को लेकर भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। पढ़िए क्या है मामला...
 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 3, 2022 2:21 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 11:24 AM IST

श्रीनगर. धारा 370(Article 370) हटने से बौखलाए आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग(targeted killings) के जरिये गैर कश्मीरियों; खासकर हिंदुओं में डर पैदा किया जा रहा है। 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में बाधा डालने की कोशिशों के बीच अब प्रसिद्ध खीर भवानी( Mela Kheer Bhawani) मेले को लेकर भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सोाशल मीडिया पर 'माता खीर भवानी अस्थापन ट्रस्ट' के फर्जी लेटरहेड के जरिये पब्लिसिटी की गई कि टार्गेट किलिंग को देखते हुए ऐतिहासिक खीर भवानी मेला रद्द कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने बताया अफवाह
जिला प्रशासन ने मेला कैंसल होने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। जिला प्रशासन गांदरबल ने स्पष्ट किया है कि मेला खीर भवानी को रद्द नहीं किया गया है। प्रशासन ने लोगों से मेला रद्द करने के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। डिप्टी कमिश्नर गांदरबल श्यामबीर सिंह(Deputy Commissioner Ganderbal Shyambir Singh) ने 8 जून को लगने वाले वार्षिक मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद यहां खीर भवानी मंदिर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि तुलमुल्ला गांदरबल में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। खीर भवानी मेला रद्द नहीं किया गया है। अगर कोई अफवाह फैलाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। खीरभवानी मेला के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इससे पहले डीसी ने खीर भवानी तीर्थ, तुलामुल्ला का दौरा किया था। 

खीर भवानी मंदिर के बारे में
खीर भवानी, क्षीर भवानी या राज्ञा देवी भवानी देवी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में तुलमुल्ला गांव में एक पवित्र पानी के चश्मे(नेचुरल वाटर रिसोर्स) के ऊपर स्थित है। यह जगह श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर है। यह कश्मीरी हिंदुओं का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। परंपराओं के हिसाब से वसंत के सीजन में मंदिर में खीर चढ़ाई जाती है। इसी वजह से इसका नाम'खीर भवानी' पड़ा। जम्मू-कश्मीर के महाराजा प्रताप सिंह और महाराजा हरि सिंह ने मंदिर का निर्माण और रीकंस्ट्रक्शन कराया था।

पिछले साल अमित शाह और राहुल गांधी यहां आए थे
Article 370 हटने के बाद राहुल गांधी अगस्त, 2021 को खीर भवानी मंदिर आए थे। यहां की तस्वीरें Congress ने अपने twitter हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था-सावन के पवित्र माह में  RahulGandhi जी ने माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता भवानी का प्रसाद ग्रहण कर देश की खुशहाली की मंगलकामना की। क्लिक करके पढ़ें

इसके बाद अक्टूबर, 2021 को  प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर (Kheer Bhavani Mandir) में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। उन्होंने माता की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा भी की थी। मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा में पहुंचे शाह ने कहा कि घाटी आगे आने वाले दिनों में भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगा। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें
कश्मीर टारगेट किलिंग : 26 दिन में 8 लोगों की जान ले चुके आतंकी, हत्याओं के पीछे ये आतंकी संगठन
जम्मू-कश्मीर में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना, दो-दो हत्याओं से दहली घाटी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!